केकडी 2 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा निर्माण हेतु शहर स्थित निजी व राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।
जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 9 बजकर 5 मिनिट पर पटेल मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा ।
सभी निजी व राजकीय विद्यालय के छात्र छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करेंगे तथा एक शाम शहीदों के नाम पर आयोजित पूर्व संध्या पर नगर परिषद के रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे व उसमें चयनित कार्यक्रम को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा ।
जिला खेल प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में एन सी सी के कैडेट व विद्यालयों के छात्र छात्राएं परेड में भाग लेंगे व व्यायाम प्रदर्शन करेंगे ।
देवनारायण विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने ऐतिहासिक स्मारकों ,वीर सपूतों व सांस्कृतिक धरोहर पर विद्यालयों से झाँकियाँ निकालने का सुझाव दिया ।
कार्यक्रम में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमन पाठक व पायलेट विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल ने सहयोग किया ।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist