स्वर्णकार समाज महिला मंडल के तत्त्वावधान में सम्पन्न हुई सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता
केकड़ी 10 सितंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी 10 सितम्बर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी महिला मंडल के तत्वावधान में लहरिया महोत्सव एव सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वर्णकार समाज संस्था भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिला कीर्तन व बच्चो कृष्ण-राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला मंडल अध्यक्ष मीना सोनी व मंत्री कैलाश देवी ने बताया की श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा समाज की महिलाओं की और से आयोजित सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता के दौरान सोलह श्रृंगार कर सज धजकर आई प्रतिभागियों ने केट वॉक करके व सवालो के जवाब देकर अपना प्रदर्शन दिया। निर्णायक मंडल में पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रक्षा विजय, संगठन मंत्री अनीता राठी द्वारा घोषित परिणाम में प्रथम ऐश्वर्या साड़ीवाल, द्वितीय नेहा जवडा, तृतीय स्थान नीलम रूनवाल ने स्थान प्राप्त किया पूनम अग्रोया को सांत्वना पुरस्कार बाल कान्हा प्रतियोगिता में शिवांश, काशवी, आशा, रूद्र, शिवम,आस्था, छवि,बने सभी बच्चो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महिलाओं ने विभिन्न भजनों “नंद के आनद भयो जय कन्हैया लाल की ” “मीरा बाई ऐकली खड़ी” “गजानंद सरकार पधारो कीर्तन की हैं तैयारी ” सहित अनेक भजनों का गायन एवं नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया अन्त भगवान को भोग लगाकर आरती की उपाध्यक्ष सरिता अग्रोया ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यकम में समाज की सभी महिलाओं सहित, समाज अध्यक्ष
गोपाल चंद सारड़ीवाल , उपाध्यक्ष गोविंद स्वरूप जवड़ा, महामंत्री सत्यनारायण मलिंडिया, कोषाध्यक्ष हीरा कंदला, मीडिया प्रभारी जे पी रूनवाल, डॉ रामावतार तुनगर, अशोक रूनवाल, विपिन तुनगर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist