भारत चाइना युद्ध के समय -हुई थी स्थापना
6 दिसंबर 1962 को गृह रक्षा दल के नाम से एक संगठन की,
तत्कालीन सरकार ने 1962 अधिनियम के तहत स्थापना की थी
=======================================
केकड़ी 6 दिसम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजस्थान गृह रक्षा दल,केकड़ी के जवानों ने 61वां स्थापना दिवस समारोह सावर रोड होमगार्ड कार्यालय पर झंडा फहरा कर ,एक दूसरे को बधाई देकर मनाया ।
ऑफिस मुंशी लालचंद खाती ने बताया कि अवैतनिक पीसी महावीर प्रसाद ने राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के द्वारा प्रेषित संदेश को सभी जवानों को पढ़कर सुनाया गया,जिसमे
निष्काम सेवा की मूल अवधारणा में गृह रक्षा संगठन द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में महती भूमिका में कार्य करता है। यह सुखद है कि सर्व धर्म हिते रतः के आदर्श का आचरण करते यह संगठन सभी धर्मो के हितों की रक्षा के साथ हमारे संवैधानिक नैतिक, दायित्वों को भी प्रतिबद्धता के साथ निभाता रहा है ।
के संदेश के साथ
इस संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्मिकों ,होमगार्ड जवानों को बहुत बहुत बधाई संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्रार्थना की गई????
गृह रक्षा प्रशिक्षण उपकेंद्र पर निष्काम सेवा भावना से उत्कृष्ट कार्य करने से अजमेर समादेष्टा महोदय अनवर एच खान साहब के द्वारा लिखित प्रशस्ती पत्र लालचंद खाती 1283,चंद्र शेखर 1254,राम अवतार 1319 को दिया गया,
उपरोक्त समारोह में एचपीसी महावीर प्रसाद,रामरूप,चंद्रशेखर, एचएचसी,
बुद्धिप्रकाश,नारायण,चंद्रप्रकाश,राधेश्याम,नरपतसिंह,रामअवतार,जगदीश,
गणेश,आशीष,शाहिद आदि जवानों ने भागीदारी निभाई।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist