Public Bolegi

10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधा सागर ने रचा इतिहास-विद्यालय के पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने किया कब्जा-हर्षिता ने किया टॉप

केकड़ी30मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा के बुधवार की शाम घोषित किये गए परिणामों में श्री सुधासागर स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता का परचम लहराया है। उल्लेखनीय पहलू यह है कि स्कूल का परिणाम न केवल शतप्रतिशत रहा, वरन स्कूल के सभी साठ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं, जबकि कुल 51 विद्यार्थियों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक आये। स्कूल के सर्वोच्च तीनों स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया।

इस परीक्षा में हर्षिता होतचंदानी पुत्री हेमन्त होतचंदानी ने 95.66 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में टॉप किया। हर्षिता ने गणित व विज्ञान विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किये। इशिका जैन पुत्री मुकेश कुमार जैन ने 93.83 अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इशिका ने विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित किए। रिद्धिमा शर्मा पुत्री दिनेश कुमार शर्मा ने 93.50 अंक अर्जित कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिद्धिमा ने विज्ञान व संस्कृत विषय में शत प्रतिशत अंक अर्जित किए।

यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल ने बताया कि स्कूल के सोलह विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, इनमें श्रेष्ठ तीनों स्थानों के अतिरिक्त रक्षित जैन पुत्र अभिषेक जैन ने 93.33 प्रतिशत, अक्षी जैन पुत्री कमल कुमार जैन ने 93.17 प्रतिशत, नमन जैन पुत्र प्रदीप कुमार जैन ने 93.17 प्रतिशत, रक्षिता साहू पुत्री दीपक कुमार साहू ने 93.17 प्रतिशत, नव्यांशी जैन पुत्री राकेश जैन ने 92.83 प्रतिशत, आदित्य मित्तल पुत्र पदम चन्द ने 92.67 प्रतिशत, ऋषिका सिंह पुत्री देवेन्द्र सिंह ने 92.50 प्रतिशत, देविक गदिया पुत्र मुकेश गदिया ने 92.33 प्रतिशत, प्रियांश जैन पुत्र राकेश कुमार जैन ने 91.83 प्रतिशत, आरुष अग्रवाल पुत्र आनन्द स्वरूप चौकड़ीवाल ने 91.50 प्रतिशत, वेदांशी जैन पुत्री लोकेंद्र जैन ने 91.17 प्रतिशत, ऋषभ जैन पुत्र रितेश जैन ने 90.67 प्रतिशत एवं सलोनी सोमानी पुत्री हरिराम सोमानी ने 90.67 प्रतिशत अंक अर्जित किये।

छात्र छात्राओं की इस शानदार सफलता के लिए संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा व समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *