केकडी 20 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय के बालक वर्ग ने इस बार बाजी मारी है। विद्यालय के तीनों संकाय में छात्रों ने विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। कला संकाय में हर्षिता साहू ने 94.00 प्रतिशत, प्रशांत प्रजापति ने विज्ञान संकाय में 92.6% अंक, कृषि संकाय में रौनक खाडल ने 92.08 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया। इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें विज्ञान संकाय में 29 कला में 26 तथा कृषि संख्या में 24 विद्यार्थी शामिल हुए । 90 प्रतिशत से ऊपर 7 छात्र, 75 प्रतिशत से ऊपर 23 छात्र, 60 प्रतिशत से ऊपर 35 तथा 50 प्रतिशत से ऊपर 14 छात्र रहे।भैया रौनक खाडल ने रसायन विज्ञान में 100 में 99 अंक , कृषि जीव विज्ञान में 100 में से 100 अंक, भैया आशीष गुर्जर ने कृषि जीव विज्ञान में 100 में से 99 अंक तथा जीव विज्ञान में 100 में 99 अंक प्राप्त किए। संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश जी दुबे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावकों को धन्यवाद एवं बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist