*केकड़ी 11 मार्च(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत केकड़ी ब्लॉक में 1272 निरक्षरों की होगी । परीक्षा 23 मार्च 2025 रविवार को ब्लॉक केकड़ी के 80 राजकीय विद्यालय की परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें श्रीमती दीक्षि शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार में बैठक का आयोजन रखा गया जिसके अंतर्गत ब्लॉक केकड़ी के 22 पीईईओ एवं एक यूसीईओ विद्यालय एवं उनके अधीनस्थ विद्यालयों के कुल 120 संभागियों ने भाग लिया केकड़ी ब्लॉक के साक्षरता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री रामनारायण पांचाल ने बताया कि साक्षरता कार्य में राजस्थान के अंतर्गत केकड़ी ब्लॉक का लक्ष्य से अधिक कार्य 146.67 परसेंट कार्य कर राजस्थान में दूसरे पायदान पर है। जो पूरे अजमेर जिले के लिए बड़े गर्व की बात है साथ ही। दक्ष प्रशिक्षक श्री पृथ्वीराज सिंह गोड़ ने परीक्षा से संबंधित आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी करवाई गई ।*







Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



