*केकडी 2 फरवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अजमेर जिले के मनोहरपुरा गांव में भेरूजी मंदिर परिसर पर सकल पंच चौरासी राठौर तेलियन साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति तत्वाधान में रविवार को 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधने के साथ विवाह सम्मेलन का विधिवत समापन हुआ। सम्मेलन समिति प्रवक्ता डॉ विष्णु कुमार बलरेवा ने बताया कि अतिथि आशीर्वाद समारोह मैं मुख्य अतिथि केकड़ी नगर परिषद सभापति कमलेश कुमार साहू ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन से समाज आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ ही मजबूत बनता है। विशिष्ट अतिथि गंगापुर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद तेली अंराई उप प्रधान विष्णु कुमार शर्मा मनोहरपुरा सरपंच सुरता देवी जाट आंटोली सरपंच उमा देवी साहू सरवाड़ पार्षद मीनाक्षी साहू टोंक पार्षद बादल साहू अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गोपाल लाल मंगलुडिया ने आशीर्वचन दिया। समिति सदस्यों ने अतिथियों एवं डेढ़ सौ भामाशाहों को सम्मानित किया गया । इससे पहले बालाजी मंदिर पर ठाकुर जी को बियाण में विराजित कर झांकी सजा वर घोड़े और ट्रैक्टर में एवं वधू ट्रैक्टर में सवार कर आगे आगे कच्ची घोड़ी गाजेबाजे के साथ निकासी रवाना हुई। निकासी मार्गो से गुजरती हुई विवाह स्थल पहुंची जहां तोरण की रस्म अदाकरने के बाद आचार्य पंडित पुरुषोत्तम शर्मा इंद्रजीत दाधीच के सानिध्य में ठाकुर जी के साथ 18 जोड़े पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। मंच संचालन कन्हैया लाल जैतवाल ने किया। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से आए समाज पदाधिकारी एवं हजारों समाज बंधु मौजूद थे।*
*यह दिए उपहार*
*समिति के द्वारा सोने का मंगलसूत्र चांदी की पायजेब छीक बिजासण चांदी की अंगूठी चांदी का सिक्का आभूषण एवं अलमारी सिलाई मशीन पंखा लोहे का बक्सा डबल बेड रजाई गिद्दा वर वधु पोशाक गैस चुल्हा स्टील के 25 बर्तन कासे का कटोरा एवं अन्य दानदाताओं ने कई उपहार दिए।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist