अंतिम मतदाता सूची 29 नवंबर को*
*मतदान 13 दिसंबर को*
*केकडी 25 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला बार एसोशियन केकडी के 13 दिसंबर 2024 को होनेवाले चुनावो के नियुक्त चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करके चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।*
*चुनाव प्रक्रिया की प्रथम कड़ी में राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश की पालना में केकडी में मतदान करने वाले अधिवक्ताओं को शपथ पत्र प्रस्तुत करने थे।*
* *सहायक चुनाव अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि सोमवार को अंतिम समय सीमा तक 201 अधिवक्ताओं द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत किये गए है।*
*आपत्तियां एवम नाम वापसी के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे किया जाएगा।*
*2 दिसंबर 2024 से नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 5 दिसंबर 2024 तक निर्बाध रूप से अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगी।3 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाकर सूची प्रकाशित की जाएगी।*
*6 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे।*
*उसी दिन शाम 5 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।*
*13 दिसंबर 2024 को सुबह 9-30बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाकर परिणाम घोषित किये जायेंगे।*
*चुनावी चहल पहल बढ़ चुकी है चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी ताल ठोकने वाले अधिवक्ताओं ने संपर्क अभियान शुरू कर दिया है और वे मतदाताओं का मन टटोलने की जुगत में लग चुके है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist