Public Bolegi

सरकारी खर्च पर अजमेर जिले के 24 होनहार अन्य जिलो का करेंगे भ्रमण

शिक्षा विभाग की अनूठी पहल*

*अजमेर जिले से चयनित कुल 24 प्रतिभावान विद्यार्थियों में से 3 मण्डा विद्यालय के*

*

*केकड़ी 23 अक्टूबर(पवन राठी)*
*शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों को मध्यावधि अवकाश में अन्तर जिला शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण करवाने जा रहा है। इसके लिए ‘राजस्थान दर्शन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा’ योजना के तहत अजमेर जिले के 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अजमेर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए है।*

*जिले भर से चयनित इन विद्यार्थियों में निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी चयन हुआ है। सभी विद्यार्थी राज्य के अन्य जिलों में 5 दिवसीय शैक्षिक  भ्रमण पर जाएंगे।*

*विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा खुशी वैष्णव, छात्र अंकित सैनी और कक्षा 7 की खुशी माली आगामी 3 नवम्बर को चयनित विद्यार्थियों के पूरे दल के साथ अजमेर से प्रस्थान करेंगे। विद्यार्थियों की यात्रा का सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।*

*शिक्षक वैष्णव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को राज्य के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहरों से परिचित करवाना, स्थापत्य कला की जानकारी कराना, सामुदायिक जीवन से ओतप्रोत करना एवं पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान की वृद्धि करना है*। 

*गौरतलब है कि प्रतिवर्ष इस अन्तरजिला शैक्षिक भ्रमण के लिए जिले के प्रारम्भिक और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 7 एवं 8 से क्रमशः 12-12 विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः वस्तुनिष्ठ प्रणाली के तहत वरीयता के आधार पर किया जाता है।*

*जिले भर से चयनित कुल 24 विद्यार्थियों में से मण्डा विद्यालय के 3 विद्यार्थियों का चयन होने पर केकड़ी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मीरा बाई बैरवा, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक शबाना बानो, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव, अध्यापिका रीना कुमारी, सुनिता चौधरी एवं सोनू कुमारी जाट सहित गांव के ही भंवरलाल वैष्णव, राजूलाल माली एवं शैतान माली आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया।*

*ये रहेगा यात्रा कार्यक्रम

*जिले भर से चयनित सभी 24 विद्यार्थियों का दल मध्यावधि अवकाश में दल प्रभारी भगवान सिंह गौड़ के नेतृत्व में 3 नवम्बर को अजमेर से प्रस्थान करेगा। पांच दिवसीय इस शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के तहत विद्यार्थियों को चित्तौड़गढ़ में राणा कुम्भा महल, फतह प्रकाश महल, संग्रहालय, कीर्ति स्तम्भ, कुम्भ श्याम मन्दिर, विजय स्तम्भ, मीरा बाई मन्दिर, गौमुख कुण्ड, जौहर स्थान, समिद्धेश्वर महादेव मन्दिर, कालिका माता मन्दिर, रानी पद्मिनी महल, सांवलिया सेठ मन्दिर व उदयपुर का प्रताप गौरव केन्द्र, गुलाब बाग, मोती मगरी, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जगदीश मन्दिर, दूध तलाई, फतेहसागर झील, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी एवं सुखाड़िया सर्किल सहित कई स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके बाद कुम्भलगढ़, महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी, चेतक समाधि स्थल बलीचा, रक्त तलाई खमनौर व नाथद्वारा दर्शन करते हुए 7 नवम्बर शाम तक यह दल पुनः अजमेर लौटेगा।*

*“हम दो भाई बहन है। माँ स्कूल में पोषाहार बनाती है और मजदूरी करती है व पापा ट्रक ड्राइवर है। इस प्रकार के प्रोत्साहन से दूसरे विद्यार्थियों में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिले भर से चयनित विद्यार्थियों के साथ मुझे राजस्थान के प्रमुख स्थानों पर घूमने का अवसर मिलेगा। इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं।”*

*खुशी वैष्णव*
*चयनित छात्रा*

*“पिछले सत्र में मैंने अच्छे अंक प्राप्त किए इसलिए मुझे सरकार की इस योजना के तहत राजस्थान भ्रमण का अवसर मिल रहा है। इस प्रकार के आयोजन से दूसरे विद्यार्थियों में भी पढ़ाई के प्रति लगन लगेगी। मैं काफी उत्साहित हूं।”*

*-अंकित सैनी*
*चयनित छात्र*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज