Public Bolegi

51 अठ्ठाई तपस्या का हुआ सामूहिक पारणा*

केकड़ी 8 सितम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क))। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ के तत्वाधान में एवं गुरुवर्या श्री साध्वी सौम्य प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा चार की पावन निश्रा में पर्युषण महापर्व पर 2024 के चलते आज 51 अठ्ठाई तपस्वियों का सामूहिक पारणा सब्जी मंडी स्तिथ ओसवाल संस्था भवन में कराया गया। साध्वी सौम्य प्रभा श्री जी महाराज साहब ने अठाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे कहा कर्म की निर्जरा करने का कोई सबसे बड़ा साधन है तो तप  ही है जैन धर्म के अनुसार तप के दो प्रकार बताये बाहय तप आभ्यंतर तप ।
अठाई बाहय तप  में आता है जैन शासन में जीतने भी तीर्थंकर हुवे है वो सभी तप से ही कर्मों की निर्जर करके मोक्ष को प्राप्त हुवे है आज दिवस को  सर्वप्रथम प्रातः सभी तपस्वियों ने शासन माता की पूजा की। तत्पश्चात संस्था भवन के हॉल में सभी श्रावक श्राविकाओ ने धन्य तपस्वी धन्य तपस्या के नारे से गूंज उठा। सभी तपस्वियों को एक साथ पारणा कराया गया। आज के सामूहिक पारणा का लाभ गौतमचंद नवरत्न बग्गानी परिवार ने लिया एवं  सभी को प्रभावना दी सोनू लोढा परिवार की  महावीर जी सेठी एवं अन्य परिवारों ने सभी तपस्वियों को प्रभावना दी गई।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज