*केकडी 11 दिसंबर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में 51वी शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक* *कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद शर्मा,* *विशिष्ट अतिथि भंवर नरेंद्र सिंह जिला शिक्षा अधिकारी* *शारीरिक शिक्षा कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग अजमेर,* *दशरथ सिंह शक्तावत संयोजक एवं प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी ,चेतन शर्मा संभाग अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय संयुक्त निदेशक शिक्षा अजमेर संभाग अजमेर, पीर चंद संभाग अध्यक्ष खेलकूद वही कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश दुबे संरक्षक मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला केकड़ी द्वारा की गई ।*
*कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का अपर्णा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत होने वाले 25 मंत्रालयिक कर्मचारियों का अपर्णा एवं साफा बंधन करवाकर स्वागत किया गया।*
*जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग द्वारा आयोजित मंत्रालयिक खेल प्रतियोगिताएं प्रत्येक कार्मिक शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है अतः खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है ।*
**चंद्रप्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए* *खेलकूद*प्रतियोगिताओं से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही खेल हमें भाईचारे की भावना भी सिखलाता है।*
*संयोजक एवं प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया कि शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर एवं*संयुक्त निदेशक* *अजमेर संभाग अजमेर के आदेश*अनुसार स्थानीय विद्यालय में 51वीं मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं* *सांस्कृतिक प्रतियोगिता काआयोजन हो रहा हे।**
*भंवर नरेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अजमेर मंडल के अजमेर,भीलवाड़ा,नागौर ,टोंक, केकड़ी,ब्यावर ,शाहपुरा ,डीडवाना कुचामन, के मंत्रालयिक कर्मचारी भाग ले रहे हैं। एथलेटिक्स के अलावा प्रतियोगिता की सभी इवेंट पूर्ण हो गई एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं प्रातः है 10:00 बजे कॉलेज ग्राउंड में होगी।*
*अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने बताया की प्रतियोगिता में सभी कार्मिकों की भोजन और आवास की व्यवस्था जिला केकड़ी के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा की गई*
*महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें बास्केटबाल, वालीबाल, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट बॉल टेनिस, रस्साकसी, लांगोरी, खो-खो, योगा प्रतियोगिता में लगभग 700 कार्मिक भाग ले रहे हे। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षकको सहित जिला केकड़ी के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा। संभाग अध्यक्ष चेतन शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतनारायण सोनी ने किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist