केकड़ी, 15 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 63 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इसमें होनहार विद्यार्थी रजत कुमार चौहान केकड़ी, मोहित दमामी सरवाड़, मंशा चौधरी बड़गांव, निहारिका वैष्णव बड़गांव, प्रतिज्ञा विजय केकड़ी व प्रियांशी जैन सरवाड़, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर एवं केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार शर्मा, जिला कलक्टर के निजी सहायक मुकेश कुमार चौधरी, सावर पटवारी मुकेश कुमार कहार, टोडारायसिंह पटवारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़, केकड़ी तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जयलाल मीणा, आईटी विभाग के सहायक प्रोग्रामर रमेश माली, नगर परिषद केकड़ी के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आशीष खैराल, नगर परिषद केकड़ी की सफाई कर्मचारी मंजू, नगर पालिका टोडारायसिंह के सफाईकर्मी सिकन्दर, मेवदाकलां की आशा सहयोगिनी मधु शर्मा व राजकीय जिला जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ को सम्मानित किया गया। राजकाय जिला चिकित्सालय में जमादार सजय शमा, विद्युत विभाग के तकनीशियन प्रथम दिनेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा, भिनाय विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, भांवता के वीडीओ शंकरलाल चौधरी, पंचायतीराज विभाग के वरिष्ठ सहायक अजीत सिंह चौहान, कृषि उपज मंडी समिति टोडारायसिंह के कनिष्ठ सहायक प्रहलाद राय जाट, श्रीराम ग्राम सेवा सहकारी समिति हिंगोनिया के व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार शर्मा व ग्राम सेवा सहकारी समिति सरसड़ी के सह व्यवस्थापक राजेश कुमार जाट को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया इसी प्रकार व्याख्याता लोकेश कुमार शर्मा, व्याख्याता सीमा शर्मा सरवाड़, व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव जूनियां, व्याख्याता गोपाल रेगर सरसड़ी, वरिष्ठ अध्यापक भागचन्द लक्षकार मेवदाकलां, वरिष्ठ अध्यापक रामनिवास कुमावत नाईखेड़ा, वरिष्ठ अध्यापक संजय कुमार सैनी सापण्दा, अध्यापक भंवरलाल जांगिड़ मानखण्ड़, अध्यापक शंकरलाल धाकड़ अजगरा, अध्यापक राजेन्द्र कुमार केकड़ी, अध्यापक रामनारायण लौहार सीबीओ केकड़ी, कनिष्ठ सहायक मनमोहन चौधरी केकड़ी, सहायक कर्मचारी पुरुषोत्तम नाथ सीबीओ सरवाड़, यातायात प्रभारी एवं सहायक उप निरीक्षक रामसिंह मीणा, बीआरजीबी के शाखा प्रबंधक अतिन माथुर व सागर स्वयं सहायता समूह जूनियां को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार मोक्षधाम सेवा समिति केकड़ी के रामनारायण माली, संत निरंकारी मण्डल केकड़ी के रामचन्द्र टहलानी व अशोक रंगवानी, भारत विकास परिषद केकड़ी के महावीर पारीक, वन्य जीव प्रेमी किशनलाल चौधरी, समाजसेवी किशन गोपाल पडिहार, जैन गौशाला सरवाड़ के तेजसिंह पानगड़िया, समाजसेवी नारायण सिंह राठौड़, समाजसेवी बंशीलाल जांगिड़, समाजसेवी महेश मंत्री, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामगोपाल सैनी, कांस्टेबल रामराज सामरिया, कांस्टेबल राजकुमारी, जिला पुलिस अधीक्षक के निजी सहायक गिरिराज मीणा व पुलिस विभाग में कनिष्ठ सहायक रघुनाथ भील को सम्मानित किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist