केकड़ी 10 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर केकड़ी में रविवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 14 वर्ष आयु वर्ग शतरंज एवं जिमनास्टिक छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हेमंत जैन नगर कांग्रेस अध्यक्ष केकड़ी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपसभापति सम्पत देवी झारोटिया, शिक्षाविद प्रेम चंद मोची, पार्षद रामधन माली, UCEEO दशरथ सिंह शक्तावत देवनारायण छात्रावास विद्यालय प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत,कालूराम सामरिया व्याख्याता, विद्यालय के Smc अध्यक्ष रामगोपाल सैनी, विधायक प्रतिनिधि शांतिवल्लभ शर्मा, अजयकांत दाधीच मौजूद रहे। अध्यक्षता सीबीईओ विष्णु शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। संस्थाप्रधान मनमोहन उपाध्याय और जितेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि केकड़ी जिले के जिम्नास्टिक और शतरंज के खेलों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान तकनीकी सलाहकार दीप्ति शर्मा, राजबहादुर सिंह, शकुंतला सागर आदि शारीरिक शिक्षक इन खेलों में सेवाएं देंगे । आयोजक विद्यालय के स्टाफ सदस्य शांति शर्मा, गुणमाला जैन, निर्मला रैगर, देबीशंकर वैष्णव,प्रधान जाट ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक धर्मराज वैष्णव ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist