केकडी 8 सितंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में एम एल डी कॉलेज प्रांगण में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भंवर नरेंद्र सिंह अध्यक्षता चंद्रप्रकाश दुबे, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विष्ण शर्मा,भंवरलाल जाट प्रधानाचार्य देवगांव, गुलाबचंद पँवार प्रधानाचार्य बोगला, योगेश आचार्य प्रधानाचार्य काडेदा आदि ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कि गयी l अतिथियों का तिलक लगाकर माला व साफा पहनाकर और मोमेंटो भेंट किया l अतिथियों के स्वागत में बहन रुचिका के दर्द द्वारा स्वागत गीत गाया गया प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक द्वारा 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 का प्रतिवेदन में सुनाया कि तीरंदाजी,ताइक्वांडो,तैराकी में तीनों प्रतियोगिताओं में 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष कि 34 टीमों के 162 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु चयन समिति और निर्णायक मंडल के 15 सदस्य तथा अभिलेखों का संधारण हेतु 17 सदस्य लगाए गए और कहा कि टीम प्रभारी व सभी भैया बहनों से आग्रह है कि आप चयन समिति एवं निर्णायक मंडल द्वारा बताए गए खेल नियमों का पालन करें तथा अनुशासन बनाए रखें लीलन सिंगारे पर मोहित शर्मा एवं दल द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया विशिष्ट अतिथि विष्णु जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद और गेम खेलने से छात्रों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। इसके अलावा, इसे करियर पथ या शौक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह छात्रों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करता है। खेलना हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है। यह हमारे हृदय को मजबूत बनाता है, रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है और मोटापे को कम करता है। खेल करने से हमारे शरीर की मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं और हमारा ऊर्जा स्तर बढ़ता है। आशीर्वचन चंद्र प्रकाश जी दुबे द्वारा दिया गया खेलों से हमारे अंदर आत्मविश्वास, सहयोग, अनुशासन, साहस, एकता आदि मानवीय गुणों का भी विकास होता है। हमें नए-नए लोगों से मिलने और समझने का अवसर मिलता है। आज खेल-जगत में प्रसिद्धि के साथ-साथ धन भी खूब कमाया जा रहा है। इसलिए शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हमारे जीवन में खेलों का बहुत अधिक महत्त्व है। विकास जी शक्तावत द्वारा आए हुए अतिथि एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया मुख्य अतिथि भंवर नरेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को खेल कि शपथ दिलवायी तथा अतिथियों द्वारा जिले का ध्वज से ध्वजारोहण करवाया गया और तीरंदाजी का उद्घाटन मैच करवाया गया शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist