केकड़ी 25 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) राजस्थान में पहली बार पूर्व सैनिकों के द्वारा 7 सूत्री मांगो को लेकर सरकार के विरुद्ध सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा निकाल रहें हैं। यह यात्रा 21 अगस्त को बाड़मेर से आरंभ हुई जो लगभग 2500 किलोमीटर के सफर के बाद 27 अगस्त 2023 को झुंझुनूं में समापन होगी । पूर्व सैनिकों के सम्मान की यात्रा में अजमेर, नसीराबाद होते हुए विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में पूछने पर वेटरेनस एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कालूराम माली और गौरव सेनानी प्रकोष्ठ केकड़ी के संरक्षक कर्नल दुर्गा लाल रेगर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौराहे पर यात्रा में शामिल पूर्व सैनिकों का भव्य स्वागत किया गया । यात्रा में पूर्व सैनिक सत्येन्द्र मांजू, विनोद यादव झुंझुनूं,। सुरेश शर्मा,मनोज कुमार, सत्यवीर पुनिया, अनील भालोठिया, चूरू । रतन जांगीड़, चिड़ावा। जय सिंह, संदीप कुमार अलवर। सुरजीत सिंह डीडवाना। पृथ्वी सिंह, सीकर ।शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व कैप्टेन के एल चौधरी टोंक द्वारा किया जा रहा है
सैनिकों की मुख्य मांगों में राज्य की सेवाओं में आरक्षण को जातिगत आधार पर न बांटकर एक समान मेरिट बनाकर सरकारी सेवाओं में सैनिकों को सभी वार्गों की तरह आरक्षण में दौहरा लाभ ।
राजनीतिक पदों पर 5 प्रतिशत आरक्षण ,राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह तीन संतानों वाला लाभ पूर्व सैनिकों को भी रोजगार में मिलें, राज्य में सभी टोल प्लाजा पर पूर्व सैनिकों को छूट दी जाये, दिव्यांग सैनिकों को उनकी सेवा निवृत्ति पुस्तिका के अनुसार दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाए, सभी तरह के राज्य सरकारों के द्वारा आमजन को दिए जाने वाले लाभ पूर्व सैनिक परिवारों को भी प्राप्त हो , ऐसी सभी विसंगतियों से सैनिकों को राहत प्रदान की जाए
सैनिक सम्मान बचाओ अभियान यात्रा के स्वागत में पूर्व सैनिक सूबेदार चैन सिंह, कमल किशोर सैनी, कैलाश सिंह चौहान, महावीर सैनी, शराफत अली, किशन गोपाल, भंवरलाल जाट, गोपाल कच्छावा , किशन सिंह, रामस्वरूप जांगिड़, रामगोपाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह यादव इत्यादि सभी विधानसभा क्षेत्र के सैनिकों ने केकड़ी और सवार उपखंड की तरफ से भव्य स्वागत कर यात्रा में शामिल सैनिकों को आश्वस्त किया कि जब भी पूर्व सैनिक आदेशित करेंगे हम सभी सैनिक आपका समर्थन करने के लिए तैयार हैं सरकार के सैनिकों की मांगों पर विचार नहीं करने पर सभी सैनिकों ने जयपुर में भारी आंदोलन करने का प्रस्ताव रखा। तत्पश्चात यात्रा देवली के लिए प्रस्थान हुई जहां पर देवली क्षेत्र के सभी सैनिक ने जोरदार स्वागत कर यात्रा को टोंक के लिए रवाना किया……
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist