केकडी 22जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी व युवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार सायं श्री लक्ष्मी नाथ मन्दिर सरसडी गेट पर जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य की जयंती हर्षोल्लासऔर भक्ति के साथ मनाई सचिव कैलाश चंद्र वैष्णव ने बतायाकीशुरुआत श्री रामानंदाचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि दीपप्रज्वलित कर हुईसमाज के बुजुर्गों युवाओं ने एक साथगुरुजी के जयकारे लगाए वकोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णवविष्णु प्रसाद श्री राम वैष्णव नेभजनों की प्रस्तुतियां दीअध्यक्ष गोपाल लाल वैष्णव रणजीतपुरा ने श्री रामानंदाचार्य के जीवन और उनके द्वारा समाज के लिए किए गये कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला कार्यक्रम में सरक्षंक बिरदीचन्द वैष्णव ने बताया कि समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाना है समारोहमें कृष्ण गोपाल वैष्णव बोगला जगदीश दास श्री रामदास सरसडीगेट ओमप्रकाश वैष्णव स्यार संजय वैष्णव श्याम वैष्णवपरमेश्वर टीलावत राम अवतार मयंक वैष्णव गणेश वैष्णव कैलाश चंद्र वैष्णव महावीर प्रसाद विष्णु प्रसाद वैष्णव तसवारियाअनुराग वैष्णव रमेश चन्द वैष्णव ब्रजेश वैष्णव राघव वैष्णव केशव वैष्णव सहित समाज के गणमान्य जनमौजूद रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist