Public Bolegi

स्वर्ण प्राशन शिविर में  839 बच्चों ने गटकी ओषधि*

केकड़ी 26 सितम्बर(पवन राठी)*
*बढ़ते कदम गौशाला संस्थान केकड़ी एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान एवं आयुर्वेद विभाग के सानिध्य  में निःशुल्क “स्वर्ण प्राशन कैंप” का पुष्य नक्षत्र में गुरुवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,अजमेरी गेट के पास केकड़ी में सम्पन्न हुआ।*
*आयुर्वेदिक कैंप का उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य शिवकांत शर्मा,डॉ विकास गजराज, डा.प्रीति भट्ट, ऋचा परमार,एवं बढ़ते कदम गौशाला के अध्यक्ष अशोक पारीक,आनंद सोमानी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन   रामगोपाल सैनी के द्वारा धन्वंतरी भगवान के छायाचित्र पर पुष्प माला पहना कर दीप प्रचलित कर किया । प्राचार्य शिवकांत शर्मा ने बताए की सुवर्ण-प्राशन आयुर्वेदिक औषधि की एक मासिक खुराक है, जो विशेष रूप से विशिष्ट आयु वर्ग के बच्चों के लिए तैयार की गई है, जिसका एकमात्र उद्देश्य उन्हें समग्र रूप से स्वस्थ बनाना है। स्वर्ण प्राशन न केवल बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त करता है, बल्कि स्मरण शक्ति एवं बुद्धि को भी बढ़ाता है। यह सामान्य एवं जटिल रोगों को होने की आशंका को भी कम करता है।*
*बढते कदम गौशाला संस्थान के मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रधान ने*
*बताया कि गुरुवार को पुष्प नक्षत्र में 6 माह से 16 वर्ष तक के 839 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की ओषधि पिलाई गईं । *प्रत्येक पुष्प नक्षत्र को  स्वर्णप्राशन  शिविर का आयोजन पिछले सात माह से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, अजमेरी गेट केकड़ी, में आयोजित किया जा रहा हे।*
*बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के राकेश तोषीनीवाला, राजेंद्र बियानी,यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत,अशोक शर्मा, आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की  राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय केकड़ी के प्रथम  वर्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राओं  खुशबु शेखावत, गरिमा सुनारीवाल, कोमल बराढा, कशिश शर्मा, रोहित,कैलाश बिश्नोई, तुलसी, जगदीश,अंकिता, पवन सैनी, प्रिंसी, सना, गर्विता सिंह, मिनाल सुथरा, रूपाल,विकास मीना, खुशबू रोज देवेंद्र लव संजय, मीनल, नवीन तिवारी, कोमल आहारी, अजीत, तनुजा, मुनेश, रूपल, प्रिंस, साक्षी गोयल आदि ने शिविर में आये हुए बच्चों का वजन,लंबाई,दवा पिलाने एवं रजिस्ट्रेशन करने की सेवा दी।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज