केकडी 10 मार्च(पब्लिक बोलेगीं न्यूज़ नेटवर्क)राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड़ एवप्रभावी कार्यवाही के तहत जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के आदेश से जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सावर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवम केकडी वृत्ताधिकारी संजय सिंह चम्पावत के सुपर विजन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 9 साल से मफरुर 173(8)-299 के स्थायी वारंटी गोपीलाल पुत्र बिरदी चंद धाकड़ 45 वर्षीय निवासी माताजी का थांवला पुलिस थाना नासिरदा जिला टोंक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उक्त स्थायी वारंटी सावर पुलिस थाना की सी आर नम्बर 232/2017 अंतर्गत एन आई ए एक्ट की धारा 138 में फरार चल रहा था।इसके अलावा आरोपी गोपीलाल पुलिस थाना केकड़ी शहर के तीन स्थायी वारंट एवम पुलिस थाना देवली जिला टोंक के 3 वारंटो में 9 वर्ष से फरार चल रहा था।आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से जगह बदल बदल कर निवास कर रहा था ।
*ये हुवा गिरफ्तार*
*गोपीलाल पुत्र बिरदी चंद धाकड़ 45 वर्ष निवासी माताजी का थांवला पुलिस थाना नासिरदा जिला टोंक*
*ये रहे पुलिस टीम में सम्मिलित*
*1-श्रीमती सुमन उप निरीक्षक थानाधिकारी सावर*
*2-राजेश हेड कांस्टेबल थाना सावर*
*3-कांस्टेबल महेंद्र पुलिस थाना सावर*
*4-कांस्टेबल शिवदान सिंह पुलिस थाना सावर*
*5-कांस्टेबल राजसिंह पुलिस थाना सावर*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist