Public Bolegi

98 मरीजो को जांच कर दवा दी

केकड़ी 11 नवंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
लायंस क्लब केकड़ी व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्री अरविंद कुमार अग्रवाल एवम श्रीमति दिशा अग्रवाल जयपुर द्वारा आयोजित शिविर में 6 नवंबर को कोटा में किए ऑपरेशन मरीजों को शनिवार को लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 98 मरीजों का फॉलोअप शिविर हुआ । लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती, सर्विस चेयरपर्सन लायन दिनेश गर्ग , उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग, निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गुप्ता,
सचिव अनिल बंसल, डॉक्टर चारू चढ़ा ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर किया । लायंस क्लब केकडी के सह सचिव विनय पांड्या ने बताया कि 98 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई । मरीजो के चश्मे के नंबर 26 नवंबर को निकाले जाएंगे । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने सभी के अच्छे ऑपरेशन हुए नेत्र ज्योति आने व बढ़ने पर बहुत खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि अगला विशाल निशुल्क शिविर 26 नवंबर रविवार को लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में आयोजित होगा । शिविर में कंपाउंडर लोकेश शर्मा, गिरीराज मीना कोषाध्यक्ष
भरत माहेश्वरी व रामप्रसाद वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज