Public Bolegi

श्रीभाग्योदेश्वर महादेव  मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल से  *

केकड़ी 4 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी शहर के अजमेर रोड़, भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्रीराम जानकी व  हनुमान प्रतिमाओ के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल 6 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा । श्रीभाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि  महाशिवरात्रि का पावन पर्व तीन दिन तक बड़े ही उत्साह उमंग और भक्तिभाव के साथ मनाया जायेगा  । इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जानकी एवं हनुमान  की प्रतिमाओं  की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । कलश यात्रा संयोजिका हेमलता जांगीड, शम्भू सेन मैडम , प्रियंका शर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गतvकल 6 मार्च बुधवार को 151 कलशो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । कलश यात्रा बुधवार को प्रातः 8.15 बजे अजमेर रोड़ स्थित श्री विद्युतेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होगी जो आयोजन स्थल श्रीभाग्योदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी । तत्पचात दोपहर सवा बारह बजे से पंडीताचार्य रामचरण शास्त्री के द्वारा धार्मिक विधि विधान से मण्डप पूजा, मूर्ति संस्कार, हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा एवम कल रात्रि  को 7.15 बजे से भजन गायक संजय अग्रवाल एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा । मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि 7 मार्च गुरुवार को प्रातः 9. 15 बजे से विद्वान पंडितो के द्वारा मूर्ति संस्कार व अधिवास मण्डप पूजा व हवन पूजन  का कार्यक्रम जारी रहेगा ।
मंदिर समिति के सचिव रामधन प्रजापत ने बताया कि एवम  महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या गुरुवार 7 मार्च को  रात्रि 8.15 बजे से मंदिर परिसर में ही विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे स्थानीय भजन सम्राट किशोर पोपटानी एण्ड पार्टी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । मंदिर समिति के मिडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि 8 मार्च महाशिवरात्रि को प्रातः सवा आठ बजे से भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक किया जायेगा एवम श्री राम जानकी व हनुमान प्रतिमाओं को मंदिर में  विधि विधान के साथ विद्वान पंडितो के मंत्रोचारण के साथ प्रतिष्ठित किया जाएगा । मध्यान्ह 12.15 बजे पूर्णाहुति होगी तत्पचात महाआरती कर भगवान के महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा । दिव्य प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज