केकड़ी 4 मार्च 2024 को राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा केकड़ी की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक स्थानीय कार्यालय में वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठतम पेंशनर्स सम्मान समारोह की समीक्षा हेतु आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्थानांतरित होकर आए कोषाधिकारी श्री अतुल सैनी का माल्यार्पण,शाल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री बिरदी चंद वैष्णव ने अधिवेशन में बैठक व्यवस्था को और अधिक सुंदर बनाने के लिए सुझाव दिए। श्री महेंद्र कुमार टेलर ने कूपन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने हेतु अपने सुझाव दिए। श्री रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने अगली बार समारोह और अधिक भव्य आयोजित करने की बात कही। वार्षिक अधिवेशन में अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके भामाशाहों को बुलाकर माल्यार्पण शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रीमान कैलाश चंद्र जैन अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर समाज शाखा केकड़ी ने वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने में जिन पेंशनर्स ने सहयोग सहयोग प्रदान किया है उनका आभार प्रदर्शन करते हुए भविष्य में इसी प्रकार सहयोग देते रहने की अपेक्षा की।
श्रीमान बृजराज शर्मा के सौजन्य से पेंशनर समाज ने जिला चिकित्सालय में भर्ती अंतरंग लगभग 130 रोगियों को फल वितरित किये एवं इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अध्यक्ष श्री श्री कैलाश चंद जैन ने बताया कि सितंबर 2007 से ही पेंशनर समाज चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को ठीक 11:00 बजे फल वितरित करता है। इस अवसर पर श्री रामकरण चौधरी, रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद आचार्य, कैलाश चंद्र पारीक, राधा कृष्ण जोशी, कैलाश चंद शर्मा, घीसालाल माली, बजरंग लाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, आदि पेंशनर्स ने सहयोग दिया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist