केकडी 5 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेट वर्क)
केकडी सिटी पुलिस ने देवलिया खुद गांव के मंदिर से दानपात्र चोरी एवम तिजोरी चुराने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारियां पुलिस अधीक्षक विनित बंसल के चोरी एवम नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा एवम पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में जिले में विशेष अभियान चलाया गया उसी के तहत यह गिरफ्तारियांमंगलवार को सिटी पुलिस थाने की टीम द्वारा की गई है।
गौर तलब है कि देवलिया खुर्द बालाजी मंदिर में चोरी की रिपोर्ट रूपनारायण पुत्र बजरंगलाल शर्मा द्वारा 3 मार्च को सिटी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी।जिस पर मुकदमा संख्या 88/2024 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया।पुलिस द्वारा सूचनाएं संकलित कर व सी सी टी वी फुटेज एवम संदिग्धों से गहन पूंछताछ एवम मुखबिर की इत्तला पर बघेरा रोड केकडी स्थित
देवनारायण होटल से आरोपियों को डिटेन किया गया एवम गहन पूंछताछ की गई जिसमें चोरी करना स्वीकार किया गया।तीनो आरोपी शातिर नकबजन है अन्य मंदिरों से भी चोरी करना भी इनके द्वारा कबूल किया गया है।रात्री में ये नकबजन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आसपास के मंदिरों में जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।पुलिस की गहनता से पूंछताछ अभी जारी है।अनेक वारदातों के और खुलाशा होने की संभावना है।
*इनको किया गिरफ्तार*
*1-मानसिंह मीणा पुत्र लालाराम मीणा 19 वर्षीय निवासी गंगा निवास थाना केकडी शहर*
*2-महेंद्र पुत्र रतन लाल गुर्जर 20 वर्षीय निवासी सूरीमाता पुलिस थाना केकडी शहर*
*3-आशीष पुत्र माहावीर 19 वर्षीय निवासी मानखण्ड पुलिस थाना केकडी शहर*
*ये थे पुलिस टीम में सम्मिलित*
*1-श्री धोलाराम पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी केकडी सिटी*
*2-श्री अयूबखान उप निरीक्षक सिटी पुलिस थाना केकडी*
*3-श्री महावीर सहायक उप निरीक्षक सिटी थाना केकडी*
*4-श्री रामफूल हेड कॉन्स्टेबल सिटी थाना केकडी*
*5-श्री राजेश कुमार हेड कांस्टेबल सिटी थाना केकडी*
*6-श्री विनोद कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना सिटी केकडी*
*7-श्री पंकज कुमार कांस्टेबल सिटी पुलिस थाना केकडी*
*8-श्री राकेश कुमार कांस्टेबल सिटी पुलिस थाना केकडी*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist