केकडी 7 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)जिले के सावर में
निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर में महिला दिवस के उपलक्ष पर मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जनता को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
कॉलेज निदेशक एस. एन. न्याति ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम सभी को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए और लोकतंत्र के इस महोत्सव को सफल बनाना होगा
मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में बीए से रचना प्रजापत, लक्ष्मी माली ,यशोदा तेली ,पूजा रेगर ,आरती गुर्जर ,महिमा सेन ,कविता मीणा ,और बी.एड से प्रियंका माली, प्राची ,नेहा साहू आदि छात्र अध्यापकों ने भाग लिया
और पोस्टर प्रतियोगिता मे आरती गुर्जर ,आकाश कहार ,प्रियंका मीणा, दीपक कुमार लोधा, ललित कुमार रेगर आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज निदेशक एस. एन.न्याति द्वारा सम्मानित किया जाएगा
कार्यक्रम मे स्वीप प्रभारी व्याख्याता रामबाबू सोनी ,धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, रतनलाल मीणा, राजेंद्र मीणा, हेमराज गुर्जर, रामगोपाल बलाई,तंजीम खान, श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र ,ओम प्रकाश सेन आदि उपस्थित थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist