Public Bolegi

इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने ठुकरा दी कांग्रेस की अपील, चुनाव से पहले झटका; विपक्ष ने लगाया यह आरोप

नई दिल्ली 9मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका
लगा है। इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल ने पार्टी की एक अहम
याचिका को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी इस याचिका
में ट्रिब्यूनल से अपील की थी कि उसके बैंक खातों के खिलाफ
इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई रोकी जाए। गौरतलब है कि
कांग्रेस ने 16 फरवरी को कहा था कि आयकर विभाग ने उसके
बैंक खातों में 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। इसके अनुसार
यह कदम चुनावी साल 2018-19 के लिए 210 करोड़ रुपये के
बकाए और जुर्माने की मांग के बाद उठाया गया था।
अजय माकन ने किया था यह दावा:-


इसके कुछ ही दिनों के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा
किया था कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के तीन खातों से 65
करोड़ रुपए निकाल लिए। उन्होंने कहाकि इस मामले में इनकम
टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल में याचिका की सुनवाई के बावजूद ऐसा
किया गया। कांग्रेस ने एक बार फिर आरोप लगाया कि भाजपा
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
राजनीति से प्रेरित
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी से टैक्स की मांग राजनीति से प्रेरित है।
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि यह जानबूझकर लोकसभा
चुनाव से पहले किया जा रहा है, ताकि उसकी चुनावी तैयारियों
को प्रभावित किया जा सके। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर
टेफाइनेंसियल टेररिज्म’ फैलाने और मुख्य विपक्षी दल को पंगु बनाने का आरोप लगाया है ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज