Public Bolegi

जिला कलेक्टर केकडी ने नागोला में लगाई रात्री चौपाल-33प्राप्त समस्याओं में से 5 का मौके पर पर किया निस्तारण

केकड़ी , 14 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) । जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को भिनाय पंचायत समिति के नागोला गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसुनवाई की ।इस दौरान उन्होंने कहा की रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में कुल 33 जन समस्याओ में से 5 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष परिवाद निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेजे गए ।
रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,विद्युत, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व,कृषि विभाग,पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी।
रात्री चौपाल में राजस्व,विद्युत, सामाजिक एवं न्याय विभाग ,पंचायतीराज,शिक्षा,जलदाय,पीडब्ल्यूडी विभागों से संबंधित 33 प्रकरण प्राप्त हुए । इसमें ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर बस स्टैंड पर घाटी के पास अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण करने,पंचायत की आबादी भूमि पर अतिक्रमण,PWD की जमीन पर अतिक्रमण ,नागोला से बड़ला जाने वाली सड़क पर डामरीकरण करवाने,नागोला में अन्नपूर्णा रसोई शुरू करवाने,राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ला में शिक्षक लगवाने,जीरा व चने की फसल खराबे को लेकर मुआवजा दिलाने,सहकारी समिति गोदाम भवन निर्माण करवाने,देवा सागर को मॉडर्न तालाब बनाने,नामांतरण खोलने,भू आवंटन धार्मिक एंव श्मशान स्थल विकास,बड़ला में नया तालाब होने के बाद भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने,संस्कृत स्कूल में पानी का कनेक्शन नहीं होने,पेट्रोल पंप के पास पीडब्ल्यूडी की जमीन पर दुकान निर्माण करने सहित करीब 33जन समस्याओं को जिला कलक्टर द्वारा सुना गया।इसमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया । एक लाभार्थी का मौके पर ही जॉब कार्ड बनाकर जॉब कार्ड दिया गया।शेष प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गए ।
रात्रि चौपाल में पुलिस अधीक्षक नितिन कुमार बंसल,पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा,सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर,भिनाय तहसीलदार रतन लाल भील,जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

नागोला रात्री चौपाल में जिला कलेक्टर केकडी

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज