Public Bolegi

वन नेशन-वन इलेक्शनकोविंद कमेटी ने राष्ट्र्पति को सौंपी रिपोर्ट*

14 मार्च को वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई
गई पूंर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी
ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। पैनल
ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति को 18,626 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी
है। वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी
ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। पैनल
ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति को 18,626 पन्नों की रिपोर्ट
सब्मिट की है।इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे।
यह रिपोर्ट 2 सितंबर 2023 को पैनल के गठन के बाद से
हितधारकों, एक्सपर्ट्स परामर्श और 191 दिन के रिसर्च
का नतीजा है।
एक देश एक चुनाव पर 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने
पक्ष में और 15 विपक्ष में मत रखा है।

  • भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने एक साथ चुनाव

    हक में राय जाहिर की है।

    कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों – DMK, NCP और
    TMC ने इसका विरोध किया है।
  • इस समीति में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री
    अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8
    मेंबर हैं।

    केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कमेटी के स्पेशल
    मेंबर बनाए गए है।
  • वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब है कि पूरे देश में एक
    साथ ही लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव हों।
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज