Public Bolegi

पुलिस एवम मेवाड़ भील कोर के जवानों ने रुट मार्च निकाल दिया भयमुक्त मतदान का दिया संदेश*

केकडी 19 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)लोक सभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है मंगलवार को इसी के तहत जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान जिला पुलिस कप्तान श्री विनित बंसल की अगुवाई में शहर में रुट मार्च निकाल भयमुक्त वातावरण में मतदान का संदेश दिया गया।
रुट मार्च सिटी पुलिस थाने से प्रारंभ होकर बस स्टैंड पाल टाकीज सरसडी गेट खिड़की गेट सदर बाजार घंटाघर देवगांव गेट भट्टा बस्ती होकर बघेरा रोड स्थित कृषि उपज मंडी गेट तक संवेदनशील एवम अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों होते हुए पंहुचा एवम ग्राम मेवादकलां जाकर सम्पन्न हुवा।
रुट मार्च में पुलिस जवानों एवम मेवाड़ भील आर्म्ड कोर के जवानों ने हिस्सा लिया।
रुट मार्च में जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनित कुमार बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामचंद्र  सिंह पुलिस उप अधीक्षक श्री हर्षित शर्मा वृत्त केकडी उपखंड अधिकारी श्री सुभाष हेमानी सिटी थानाधिकारी धोलाराम सदर थाना धिकारी भंवर लाल सहित पुलिस व मेवाड़ भील आर्म्ड कोर के जवान उपस्थित रहे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज