Public Bolegi

भिनाय पुलिस की चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

केकडी 20 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)राज्य में अपराधों की रोकथाम एवम अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत भिनाय पुलिस ने चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली चोरों को गिरफ्तार कर चुराया गया ट्रेक्टर एवम ट्रॉली बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक केकडी विनित कुमार बंसल द्वारा अपराधों की रोकथाम एवम अपराधियो की धर पकड़ के लिए जिले में थाने स्तर पर विशेष टीमो का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवम पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपर विजन में गठित कर सभी थानाधिकारियों को जिले में हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम एवम आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में भिनाय थाना पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया था।
घटना के तथ्य-
27 दिसम्बर 2023 को भिनाय थाने पर महेंद्र पुत्र घीसालाल गुजर निवासी बड़ली ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि 24 दिसम्बर को उसने अपना महेंद्रा 575 ट्रेक्टर मय ट्रॉलीजिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ01RB 0760 है को अपने घर के बाहर टीन शेड के नीचे खड़ा किया था।25 दिसम्बर को सुबह देखा तो अज्ञात चोर ट्रेक्टर मय ट्रॉली चुरा ले गए।हमने ट्रेक्टर ट्रॉली की हर जगह तलाश की परंतु वह नही मिला यंहा तक कि आस पास के गांवों में भी तलाश की गई।27 दिसम्बर2023 को पेश रिपोर्ट के आधार पर भिनाय पुलिस ने प्रकरण संख्या 325/23 अंतर्गत IPC की धारा379 दर्ज कर जांच शुरू की।
भिनाय थाने पर गठित विशेष टीम द्वारा सी सी टी वी कैमरे चेक कर सूचनाएं संकलित कर थाना भिनाय व गेगल हल्के में चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू की।जरिये मुखबीर सूचना के आधार पर 1निजाम पुत्र गुलाब खां देशवाली 31 वर्ष निवासी शहीदों की ढाणी के पास अरड़का थाना गेगल 2 फिरोज मंसूरी पुत्र सुल्तान मोहम्मद 27 वर्षीय निवासी सदर बाजार आकोदिया थाना अराईजिला अजमेर को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्रॉली बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चालान पेश किया गया।आरोपी 1 जीवराज खारोल 2 सुरेश खारोल का अनुसंधान जाप्ता फौजदारी की दफा 173(8)में पेंडिंग रखा गया।
*गिरफ्तार मुलजिम का नाम पता*
*जीवराज पुत्र कुंदन्ना खारोल उम्र 21 वर्ष निवासी रघुनाथगढ़ थाना भिनाय*
*ये रहे पुलिस टीम में सम्मिलित:-*
*1-श्री ओम प्रकाश उप निरीक्षक थानाधिकारी भिनाय*
*2-श्री गिरधारी सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना भिनाय*
*3-ओम सिंह कांस्टेबल 2405थाना भिनाय(विशेष योगदान)*
*4-मनमोहन सिंह कांस्टेबल 847थाना भिनाय(विशेष योगदान)*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज