केकडी 20 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*भिनाय से अनिल साहू की रिपोर्ट*
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चुनावी व्यवस्था शुरू कर दी गई है।26अप्रेल को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा। इसी को लेकर भिनाय कार्यवाहक उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागोला में बुधवार दोपहर बाद बूथ केंद्र 263 व 264 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 264 के बीएलओ दिलखुश वैष्णव व 263 के बीएलओ भोपाल राम रेबारी उपस्थित मिले।जिनको बूथ केंद्र पर मतदान के दिन आवश्यक लाइट,पानी,फर्नीचर,रेम्प की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।वहीं विद्यालय में प्रधानाचार्य रचना गौड सहित 7कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिसको लेकर उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने असंतोष जताया है।बताया गया कि सभी अनुउपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।तथा भविष्य में विद्यालय समय में विद्यालय में ही रहे इसके लिए पाबंद किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर भी असंतोष जताया है। तथा उपस्थित बीएलओ के कार्य संतोषप्रद पाए गए।लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक,सुरक्षित और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर एसडीएम गुरुप्रसाद ने निरीक्षण किया हैं।इस मौके पर उपखंड अधिकारी के निजी सहायक नरेंद्र गौड सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist