देवली20 मार्च-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क(कृष्ण गोपाल शर्मा), नासिरदा थाना क्षेत्र के बीजवाड़ ग्राम पंचायत स्थित चारागाह भूमि से बुधवार को पुलिस व प्रशासन के संयुक्त दल ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया है। यह कार्रवाई करीब साढ़े 8 घंटे चली। इस दौरान नासिरदा के अलावा आसपास के थानों का पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार बीजवाड़ स्थित चारागाह भूमि पर वर्षों से वहीं के ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। ग्रामीणों ने यहां बाड़े बना लिए, पत्थरों की डोळ बनाई तथा खेती शुरू कर दी। इस मामले में ग्रामीण केदारमल गुर्जर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बुधवार को उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक देवली रामसिंह जाट, थाना प्रभारी नासिरदा कालूराम मीना समेत थाना प्रभारी दूनी व घाड़ मौजूद थे। इस दौरान आधा दर्जन जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अलग-अलग 71 खसरों से करीब 170 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस से प्रशासन कानून व्यवस्था के लिया से सतर्क रहा। इस दौरान बीजवाड़ सरपंच भंवरलाल कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी निर्मला तथा पंचायतकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist