Public Bolegi

नशा करने वाले से ज्यादा नशा बेचने वाला गुनाहगार-डीएस पी जाट

देवली20 मार्च पी बी न्यूज़ नेटवर्क(कृष्ण गोपाल शर्मा), आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को शांति व सदभावना पूर्वक मनाने हेतु देवली थाने में सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक थाना अधिकारी राजकुमार नायक एवं डीएसपी रामसिंह जाट के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने हमेशा की तरह त्यौंहार भाईचारे एवं सदभावना पूर्वक मनाने की कटिबद्धता दिखाई। इस दौरान शहर में स्मैक के नशे के बढते कारोबार को लेकर लोगों ने चिन्ता प्रकट की, जिस पर पुलिस उपअधीक्षक रामसिंह जाट ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति गुनहगार तो है ही लेकिन उससे ज्यादा गुनहगार नशा बेचने वाला होता है। नशेडी व्यक्ति का परिवार इस नशे के चलते तबाही झेलता है, फिर भी अपने लालच के कारण नशे के सौदागर अपना काम चोरी छिपे करते हैं। ऐसे अपराधी के बारे मे जागरूक व्यक्ति पुलिस को सूचना देकर मदद कर सकते हैं। जाट ने बैठक में कहा कि शहर में होने वाले छुट पुट अपराध जनता के सहयोग से कम हो सकते हैं। बैठक मे शान्ति समिति के सदस्यो द्वारा तेज गति व तेज आवाज निकालते हुए चलने वाले बाईकरों को लेकर भी समस्या रखी जिस पर ऐसे बाईक के नम्बर लेकर सीज करने की कार्यवाही अमल मे लाने का आश्वासन दिया। वहीं रात्री को लगने वाली चौपाटी स्थल व पार्क आदि स्थलों पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियां रोकने के लिये गश्त को प्रभावी करने की मांग की गई। इस मौके पर देवली थानाधिकारी राजकुमार नायक, तहसीलदार विरेन्द्र सिंह, सीएलजी सदस्य रमेश जिन्दल, चांदमल जैन, जाकीर कुरैशी, जसवन्त सिंह चौहान, राधेश्याम मालु, सुरेश अग्रवाल, ज्योति स्वरूप दाधीच, सांवरिया बैरागी, आर पी धाकड, प्रताप विश्वास, प्रहलाद साहु, शानू अब्बासी व पुलिस स्टाफ से संदीप यादव, शान्तिलाल, फूलचन्द सहित अन्य उपस्थित थे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज