जयपुर 22 मार्च(पी बी न्यूज़ नेटवर्क)
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबलों के प्रमोशन के लेकर बड़ा अपडेट
आया है। भरतपुर पुलिस की तरफ से गृह राज्य मंत्री जवाहर
बेसिंह बेढम को डीपीसी से संबंधित ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में
सेकांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक की डीपीसी के प्रमोशन की मांग की गई है।
बता दें राजस्थान पुलिस के जवान काफी समय से डीपीसी
कराने की मांग कर रहे है। पुलिस विभाग में काफी सालों से
राजस्थान पुलिस के प्रमोशन विचाराधीन है। प्रदेश के कुछ जिलों
में 10 सालों से प्रमोशन नहीं हुए है। ऐसे में प्रमोशन नहीं होने के
चलते कांस्टेबल पद से ही रिटायर हो रहे हैं पुलिस कर्मी। ऐसा
माना हा है कि गृह राज्यमंत्री कांस्टेबलों के प्रमोशन को लेकर
गंबेहद गंभीर है। जल्द ही निर्णय ले सकते है। बता दें गृह विभाग सीएम भजन लाल शर्मा के पास है।
*सरकार ने किए थे ये संशोधन*
उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल से निरीक्षक
तक होने वाली पदोन्नति के लिए अब परीक्षा नहीं देनी पड़ती है।
अन्य सेवाओं की तरह इनकी भी पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर
डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) के माध्यम से होगी। इसके
लिए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में बदलाव के लिए
पुलिस मुख्यालय ने सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।
पदोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों को केवल पहले की तरह पीसीसी
(प्रमोशन काडर कोर्स) पूरा करना होता है।
*पहले ये नियम थे*
पहले कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से सहायक
उपनिरीक्षक व उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए
परीक्षा का प्रावधान था। परीक्षा पास करने वाले पुलिसकर्मियों
को पदोन्नति के साथ ट्रेनिंग सेंटर में पीसीसी के लिए भेजा जाता था।
पीसीसी के दौरान दी गई ट्रेनिंग के आधार पर इनडोर व
आउटडोर परीक्षा ली जाती है। इसे पास करना पदोन्नत पुलिस पुलिसकर्मी के लिए जरूरी होता है।
लेकिन सरकार ने अब नियमों में बदलाव किया है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist