केजरीवाल क़ी बढ़ी आफत
नई दिल्ली 9 अप्रैल(पी बी न्यूज़ नेटवर्क)दिल्ली हाई कोर्ट की न्यायाधीश स्वर्णकान्ता शर्मा द्वारा अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रस्तुत गिरफ्तारी और हिरासत को चुनोती वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी गई।
फैसले में न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि शराब घोटाला पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल की सहमति से किया गया प्रतीत हो रहा है इस संबंध में ED द्वारा अनेक सबूत पेश किए गए है।इनमें सरकारी गवाहों के मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दर्ज बयान भी सम्मिलत है।इस पर अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा केजरीवाल के समर्थन में सरकारी गवाहों के बयानों की विश्वनीयता पर सवाल उठाया था उसकी भी हवा हाई कोर्ट ने निकाल दी है।सरकारी गवाहों के बयानों जो कोर्ट की मौजूदगी में दर्ज किए गए उन पर सवाल नही उठाये जा सकते यदि उठाये जाते है तो वह कोर्ट पर सवाल उठाना होगा।
मान्य न्यायाधीश ने टिप्पणी की है कि यह मामला ED और केजरीवाल के बीच का है जिसमे अनावश्यक केंद्र सरकार को घसीटा जा रहा है।जांच और पूंछताछ से CM को छूट नही दी जा सकती है।
हाई कोर्ट द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत को विधि सम्मत सही मानते हुए केजरीवाल की याचिका को खारिज करते हुए लोअर कोर्ट के निर्णय का अनुमोदन कर दिया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist