*सिंधियत मेला रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ*
केकड़ी9 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) सिंधी समाज के द्वारा दस दिवसीय महोत्सव के दौरान कल रात अजमेर रोड स्थित होटल वृंदा में सिंधियत मेले का चटपटे व्यंजनों की स्टालों के साथ आयोजन किया गया जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया
इस दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के क्या छोटे क्या बड़े सभी ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
सिंधी भ्रात्री मंडल के मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी ने बताया कि रात को 8:00 बजे चले इस सिंधियत मेले में सबसे पहले झूलेलाल जी की आरती की गई तत्पश्चात शुरू हुए मेले में समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिस पर समाज बंधुओं ने जमकर तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया इस दौरान नन्हे बालक ने सिंधी में एक कविता पेश कर कहां की प्रदूषण अंदर हो या बाहर दुखदाई है हमें कहीं पर भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिए इससे बीमारियां फैलती है एक अन्य बालक ने घर में अपने बच्चों से सिंधी भाषा में बात करने पर जोर दिया कई बच्चों ने सिंधी भाषा का महत्व समझाते हुए अपनी मातृभाषा को अपनाने पर जोर दिया बालकों के एक ग्रुप में मांसाहार त्याग कर शाकाहारी भोजन उपयोग में लेने के कई फायदे बताएं जिससे कि शरीर को शक्ति भी मिलती है और शरीर स्वस्थ भी रहता है इस दौरान कई महिला ग्रुपों ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए जिसमें मुहिंजो झूलण घर आयो ओ लालनी,मुहिंजो जमालो जतन सां होजमालो,झूलण संभाली रखजईं-लालण संभाली रखजईं,छो कयां परवाह लालण वेठो आ… इत्यादि सिंधी गीत गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर वाही- वाही बटोरी कार्यक्रम के संचालन की शुरुआत अशोक रंगवानी ने की। मेले की समस्त व्यवस्थाएं वासु कोरानी,पंकज होतचंदानी,नरेश कारिहा,महेश रूपचंदानी,उदय शिवानी, राजू भगतानी, प्रदीप टहलानी के सानिध्य में समस्त युवा मंडल ने संभाली अंत में समाज अध्यक्ष चेतन भगतानी ने सभी का आभार प्रकट किया एवं आज सुबह अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में बहन ईश्वरी होतचंदानी,सावित्री हरवानी के सानिध्य में समस्त महिला मंडल द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist