*इसी कारण चड्ढा छुपा बैठा है लंदन में*
आम आदमी पार्टी के राज में दिल्ली जल बोर्ड में हुवा 28400 करोड़ का घोटाला।उक्त राशि का 6 साल में दिल्ली सरकार ने नही करवाया ऑडिट।आज दिल्ली जल बोर्ड पर मूल व ब्याज मिलाकर 73000 करोड़ का है कर्जा।बोर्ड ने किए हाथ खड़े कहा हम नही है कर्जा चुकाने की स्थिति में।
इस घोटाले की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव दिल्ली से की है तलब।2022-23में 11 लाख लोग नही दे रहे थे पानी के बिलों का भुगतान एक वर्ष बाद यह संख्या पंहुची 14 लाख।
इसके अलावा सीवरेज के लिए 911 करोड़ करवाये थे केंद्र से स्वीकृत और 308 करोड़ वाटर सिस्टम के लिए लेकिन नही हुए ग्राउंड पर काम।
दिल्ली जल बोर्ड के कर्ता धर्ता थे राघव चड्ढा जो फिलहाल लंदन में छुपा बैठा है!
क्या ED ला पाएगी चड्ढा को भारत वापस ?यह एक विचारणीय एवम चिंतन योग्य सवाल है जिसका जवाब फिलहाल भविष्य के गर्भ में दफन है।जल बोर्ड तो आप सरकार का एक विभाग है।
इसीप्रकार हाइकोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा स्तर की पोल खोलते हुए स्कूलों की दयनीय दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिल्ली सरकार को दिए है।कुल मिलाकर दिल्ली सरकार के सभी विभागों की गहन जांच हो तो अनेक दबे पड़े घोटालों के उजागर होने की प्रबल संभावना है।
राघव चड्ढा आतिशी मारलेना दुर्गेश पाठक सौरभ भारद्वाज कब तक और कैसे बचते है यह देखने वाली बात होगी।
आये थे भरस्टाचार मिटाने खुद बन बैठे भ्रस्टाचारी जिन्होंने देश की जनता के टैक्स के पैसे को जमकर लूटा।आने वाले भविष्य में जनता अब किसी भी आंदोलन में भाग लेने अथवा समर्थन देने से पहले सो बार सोच विचार करके निर्णय लेने को अब बाध्य हो चुकी है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist