Public Bolegi

चोरी का माल खरीदने वाला शातिर अपराधी  सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में*

केकडी 14 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सरवाड़ पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक शातिर अपराधी सांपला निवासी शुभम सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।*
श्री विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला
केकडी को चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर श्री रामचन्द्र
सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी श्री हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में
चोरी व नकबजनी से सम्बन्धित अपराधी व आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधीयो को डिटेन
कर पुछताछ की गयी, इसी क्रम मे थानाधिकारी थाना सरवाड की टीम ने कार्यवाही करते हुये
प्रकरण संख्या 67/24 धारा 457, 380 आईपीसी मे आरोपी शुभम सोनी को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण :- दिनांक 12.02.2024 को प्रार्थी व परिवारजन पुष्कर पारिवारिक शादी में सम्मिलित
होने के लिए गए हुए थे व दिनांक 14.02.2024 को अपने ग्राम समेलिया पहुचा तो घर पर देखा रात्रि को
अज्ञात चोरो द्वारा मौका पाकर प्रार्थी के मकान एंव कमरो के ताले तोडकर अन्दर घुस गए एंव कमरें मे
रखी लोहे की आलमारी का भी ताला तोड दिया, लोहे के बक्शे, सुटकेश का भी ताला तोड दिया एंव
आलमारी एंव बक्शे एंव सुटकेशो में रखी झेला झुमर सोने का वजन ढाई तोला, हार सेट दो तोला सोने
का, मंगलसुत्र सोने का आधा तोला, दो टोपिस की जोडी सोने की 1 तोला की, 1 कनोती जोडी आधा
तोला सोने की, दो अंगुठी सोने की 12 ग्राम की, पायजेब चान्दी की 2 जोडी छोटी (300 ग्राम), 1 जोडी बडी
पायजेब (250 ग्राम), 12 जोडी सोने के लुंग, 10 जोडी बिछुडी चान्दी की, पांच नग चान्दी की गाय की
मुर्ति, चान्दी के बर्तन थाली, बिलाश, दो कटोरी, एक चम्मच ( 600 ग्राम), चान्दी के सिक्के 10, 1 घडी (हाथ
में पहननने की ) 1,76,000 / – एक लाख छियन्तर हजार रूप्ये, यानि लगभग 8 तोला सोने के जेवरात एंव
1 किलो 600 ग्राम चान्दी की सामग्री एंव नगद रकम अज्ञात चोर चुरा कर ले गए एंव प्रार्थी के, परिवारजन
सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास पुष्कर से ग्राम समेलिया आए तो मकान एंव कमरो के ताले टुटे हुए थे
एंव सामान बिखरा हुआ था तो प्रार्थी की पत्नि देखकर घबरा गई एंव रोने लगी एंव प्रार्थी को फोन किया
तो प्रार्थी भी पुष्कर से आ गया एंव जब प्रार्थी के घर पर आया पुलिस आ गई थी एंव मौका मुआयना ले
लिया एंव श्रीमान निवेदन है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर अज्ञात चोरो के खिलाफ कड़ी से कड़ी
कार्यवाही करावे एंव प्रार्थी के बेशकीमती जेवरात एंव अन्य सामग्री को बरामद कर प्रार्थी को सुपुर्द करावे
आदि पर प्रकरण संख्या 67 / 24 धारा 457, 380 आईपीसी मे कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया
गया। प्रकरण गम्भीर चोरी का होने से टीम गठित कर काफी मेहनत एव लगन से चोरी की वारदात करने
वाले शातिर नकबजन सत्नारायण उर्फ सत्या पुत्र श्री किशनलाल जाति बागरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम
सुरजपुरा एवम सोनु उर्फ सोन्या पुत्र लादु जाति बागरिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम सापुन्दा पुलिस थाना
सरवाड को पूर्व मे थाना हाजा के प्रकरण संख्या 89 / 24 धारा 413, 414, 401 आईपीसी में गिरफ्तारशुदा
मुल्जिमो को दिनांक 20.03.2024 को केन्द्रिय कारागृह अजमेर से जरिये प्रोडक्सन वारन्ट के गिरफ्तार
किया जाकर गहनता से अनुसंधान कर पुछताछ की तो प्रकरण हाजा का मालमशरूका सोने के जेवरात
करीबन 8 तोला एवम चांदी के जेवरात करीबन 1 किलो चोरी कर आरोपी शुभम सोनी पुत्र शंकरलाल
सोनी निवासी ग्राम सापला को बैचान करना बताने पर मुल्जिमो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे
केंद्रीय कारागृह अजमेर भिजवाया जाकर चोरी का माल खरीद ने वाले शुभम सोनी की तलाश कि गई आरोपी सुभम सोनी
मुख्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के बाद से ही अपनी सकुनत से फररा होगया था जिसकी तलाश हेतु टीम
घटीत की जाकर गहनता से टीम द्वारा तलाश कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में
पेश कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर गहनता से अनुसंधान कर आज दिनांक 14.06.2024 को
संबंधित न्यायालय मे पेश कर केन्द्रिय कारगृह अजमेर मे दाखिल करवाया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है
*गिरफतारशुदा अभियुक्त :*
:-. *शुभम सोनी पुत्र श्री शंकरलाल सोनी उम्र 26 साल निवासी ग्राम सापला पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी।*
*कार्यवाही टीम:-*
*श्री सत्यवान सिंह थानाधिकारी थाना सरवाड सहायक उप निरीक्षक रामधन कांस्टेबल दातार सिंह एवम हरिराम का विशेष योगदान रहा।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज