केकडी 23 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई इस मौके पर शहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा देवगांव गेट स्थित गौशाला में गौ सेवा कर पौधारोपण किया गया तथा स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दूर दृष्टा व प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के धनी थे उन्हें कश्मीर समस्या का आभास प्रारंभ में ही हो गया था तथा इस पर तत्कालीन जवाहरलाल नेहरू सरकार से इस मुद्दे पर नेहरू के रवैये से मतभेद थे जिससे दुखी होकर उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया व कश्मीर समस्या को लेकर पूरे देश में जन जागरण किया व कश्मीर में जारी परमिट राज व एक देश में दो निशान दो विधान का विरोध करते हुए उन्होंने बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश किया जिसके फलस्वरूप तत्कालीन सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया व वही रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई ऐसे महान राष्ट्रवादी देशभक्त मुखर्जी को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताएं पथ पर चलकर पार्टी व देश की सेवा करने का संकल्प लेते हैं, कार्यक्रम संयोजक रोहित जांगिड़ नेसभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस मौके पर
मंडल अध्यक्ष अनिल राठी महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत-कमल सांखला व रामबाबू सागरीया,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक व कार्यक्रम संयोजक रोहित जांगिड़, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश नायक,
ओबीसी मोर्चा महामंत्री अमन सोनी,
पार्षद सुरेश चौधरी प्रीतम जैन , शक्ति केंद्र संयोजक ज्ञान प्रकाश राठी, ज्ञानेश्वर व्यास नोरतमल मूंदड़ा,राज मेहरचंदानी महेश बोयत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist