नई दिल्ली 26 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)48 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 18 वी लोक सभा के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा।नामांकन के अंतिम क्षणों में INDI गठबंधन द्वारा के सुरेश को अपना प्रत्याशी घोषित किये जाने के कारण ये स्थिति आई है।
2024 से पूर्व 1976 में स्पीकर पद के लिए मतदान हुवा था।जिसमे बलिराम भगत को 344 एवम जगन्नाथ राव जोशी को मात्र 58 वोट मिले थे।बलिराम भगत मतदान के जरिये स्पीकर का चुनाव जीते थे।
1976 के बाद से अब तक आपसी सहमति से स्पीकर 48 सालों तक बनाये जाते रहे।
NDA ने जंहा ओम नारायण बिड़ला को अपना प्रत्याशी बनाया है वंही INDI ने के सुरेश को अपना प्रत्याशी घोषित किया है अब दोनो के भाग्य का फैसला मतदान के जरिये होगा।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 3