*सरवाड़ में 98 दिव्यांगों का उपकरण हेतु चयन*
सरवाड़ 27 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर अजमेर व लायंस क्लब केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में निःशुल्क दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर आयोजित हुआ
शिविर के मुख्य अतिथि महावीर विकलांग सहायता समिति के संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने कहा कि गोद में आओ चलकर जाओ चिन्हीकरण में कोई छूटे नहीं तथा दिव्यांग की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है
समारोह की अध्यक्षता लायन राकेश जैन ने की।
प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने कहा कि दिव्यांग की सेवा एवं सहायता करना एक यज्ञ के बराबर है उन्होंने शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उन्होंने कहा की जरूरतमंद की सेवा कर ही हम जीवन को सफल बना सकते है।
विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य गोपी लाल किर ने लायंस क्लब के सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की दिव्यांग की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है।
लायंस क्लब कोषाध्यक्ष भरत महेश्वरी जुगल किशोर अजमेर,लायन भागचंद मूंदड़ा, विनय पांड्या, व्याख्याता सुरेश लुहार,मनोज छीपा ,देवराज गुर्जर ने सराहनीय सहयोग किया ।
सर्व शिक्षा अभियान के संदर्भ पर्सन राजेश शर्मा ने कहा कि दिव्यांग की सेवा करना भगवान प्राप्ति से कम नहीं है उन्होंने पूरे चिन्हीकरण शिविर में सराहनीय सहयोग किया । दिव्यांग सेवा समिति सरवाड़ के अध्यक्ष उगमाराम और दिव्यांग सेवा समिति केकड़ी के मीडिया प्रभारी सुरेश साहू सेवा के लिए तत्पर रहे ।कार्यक्रम का संचालन भागचंद मूंदड़ा ने किया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि कान की मशीन 13, ट्राईसाईकिल 7,कैलीपर्स 15, चाय का समान 2, वीलचेइर 7, स्टीक 25, बेशाखी 9, जयपुर फुट 9, सिलाई मशीन 5,ढाबा के सामान 5, ब्लाइंड स्टीक 1 प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के द्वीप प्रज्वलित कर किया।
अंत मे राकेश जैन ने आभार प्रकट किया ।
दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर सरवाड़
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist