केकड़ी , 27 जून(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) राज्य सरकार के निर्देश अनुसार अवैध एलपीजी व्यवसाय व रिफलीग की जांच के लिए प्रदत निर्देशों के क्रम में केकड़ी जिले में जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव के नेतृत्व में गठित जांच दल ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इसमे प्रवर्तन अधिकारी श्री अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक श्री अतुल कुमार बडाया , प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती हिमानी पीपलीवाल द्वारा दो स्थानों पर छापामारी कर 16 घरेलु एलपीजी सिलेण्डर एंव दो रिफलिंग मशीने जब्त की गई।
जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि श्री बैनाथ जाट पुत्र भैरू जाट राजपुरा रोड केकडी द्वारा अवैध रूप से वाहनो में गैस रिफलिंग के प्रयोजन से एक गैस रिफलिंग मशीन एंव 6 घरेलु एलपीजी गैस सिलेण्डर जब्त किये गये। इसी प्रकार श्री जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री छीतर सिंह मारूति गैराज जगदीशपुरा ब्यावर रोड केकडी द्वारा मोटर सर्विस गैराज का संचालन किया जाता है एंव सर्विस गैराज मे ही वाहनो में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जाती है जांच के दौरान श्री जितेन्द्र सिंह के पास अवैध रूप में भण्डारित 10 घरेलु एलपीजी गैस सिलेण्डर एंव एक गैस रिफलिंग मशीन पाई गयी। जिसे मोके पर जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि इन दोनो व्यक्तियों एवं फर्मों के विरूद्ध एलपीजी आदेश 2000 का उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । विभागीय निर्देशों के अनुसार घरेलु गैस सिलेण्डरों के अवैध रूप भण्डारण, संग्रहण, रिफलिग व्यवसाय एंव व्यवसायिक कार्यों में उपयोग के विरूद्र निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। उपभोक्ता घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग नहीं करें।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist