Public Bolegi

केकडी जिले को करोड़ो के विकास कार्य स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार–शत्रुघ्न गौतम

लाडले विधायक गौतम की अगुवाई में केकड़ी क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने पहुंचे मुख्यमंत्री आवास*

केकड़ी 18 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। राजस्थान की भजन लाल सरकार द्वारा पहले बजट में आजादी के बाद पहली बार केकड़ी क्षेत्र को प्रमुखता से स्थान देने के लिए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करने के लिए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने गुरुवार को हजारों की संख्या में जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जहां पहले से ही प्रचलित है कि जिस दल का विधायक केकड़ी से जीतता है उसी की सरकार राजस्थान में बनती है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भागीरथ बनकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को नसीराबाद देवली फोरलेन सड़क सहित पेयजल, चिकित्सा , शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय , चिकित्सालय ,स्टील पाइपलाइन सहित विभिन्न सड़के स्वीकृत कर केकड़ी क्षेत्र की जनता का जो मान बढ़ाया है उसके बाद केकड़ी क्षेत्र में आने वाले 2047 तक भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी भी दल का प्रत्याशी जीत नहीं पाएगा । केकड़ी क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री जी को विश्वास दिलाते हैं इस मौके पर कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री आवास में स्वागत , सत्कार एवं लजीज भोजन की व्यवस्था भी की गई ।जिसे देखकर खुश हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने आजादी के बाद राजनीतिक क्षेत्र में कई रैलियां कई कार्यक्रमों में भाग लिया लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम कार्यकर्ताओं का जो स्वागत सत्कार किया उसे हम ताजिंदगी भी भूल नहीं पाएंगे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सातो मंडल अध्यक्ष,प्रधान, सिडबी चेयरमेन,कॉपरेटिव अध्दक्ष सहित सरपंचों,सीआर डीआर,पार्षदों व पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुष्पाहार,साफा व गदा भेंट कर स्वागत करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया व उनको विश्वास दिलाया कि केकड़ी क्षेत्र से अब भारतीय जनता पार्टी अजेय रहेगी आप हमारे क्षेत्र पर भागीरथ बनाकर यूं ही सौगातों की गंगा बहाते रहे।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की केकड़ी क्षेत्र की जनता धन्य है जिन्हें विधायक के रूप में ऐसा जनसेवक मिला है जिसने सर्दी गर्मी वर्षा की परवाह किए बगैर अपने क्षेत्र की जनता के लिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए का लें सड़क नहीं बनते ने तक नंगे पांव रहने का प्रण लिया और हमारे द्वारा बार-बार समझाने के बाद में भी अपने भीष्म प्रतिज्ञा को वह नहीं टाल पाए ।आज उसी का परिणाम है कि जयपुर ही नहीं दिल्ली तक उनकी चर्चा है और आज जब हमने इसकी घोषणा कर दी तब भी यह अपने पांव में जूते नहीं पहन रहे हैं । यह कहते हैं कि मेरे जन्म दिवस पर आप पधार कर और आपकी उपस्थिति में आप ही जूते पहनाएंगे । तब में यह अपना प्रण पूर्ण मानूंगा। ऐसे जनप्रतिनिधि जिस क्षेत्र को मिले उसे क्षेत्र का भला होना स्वाभाविक है। जब इनका बजट के बाद यह घोषणाएं पूर्ण हो गई तब भी यह नहीं ठहरते हैं इनका धन्यवाद देने के साथ-साथ और तीन मांगे आगे की रख देते हैं। धन्य है केकड़ी क्षेत्र की जनता , क्षेत्र के कार्यकर्ता जिन्हें विकास के प्रति परवाह रखने वाला शत्रुघ्न गौतम के रूप में जन्म प्रतिनिधि मिला है। आज मेरा सौभाग्य है जो आप सब कार्यकर्ता बैठे हैं ।इन सब की मेहनत की बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मैं ऐसे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझता हूं। क्योंकि मैं खुद भी आपके जैसे ही कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं । अब आगे मैं आपसे भी से यही अपेक्षा रखता हूं कि दीन दुखियों की सेवा करने में आप कहीं पीछे नहीं रहे क्योंकि पार्टी का लक्ष्य भी यही है । जब देश में गंदगी देखी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन चलाया जिसके बाद स्वच्छता के प्रति पूरे देश में जागरूकता आई। यही नहीं महिला और पुरुषों के लिंगानुपात में भारी अंतर देखने के बाद सभी चिंतित थे तो हमारे लोक प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया और इस नारे के फल स्वरुप आज जो लिंगानुपात में भारी अंतर था वह धीरे-धीरे पाटकर बराबरी के ऊपर आया है ।अब जब जलवायु परिवर्तन के कारण देश में भारी गर्मी कहीं बाढ़ तो कई सुख के हालात है इस समस्या का कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है तब हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पर नारा दिया है तो मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से यही अपेक्षा करता हूं कि सभी जिनकी माता अभी मौजूद है अपनी माता के साथ में एक वृक्ष जरूर लगाकर उसका पालन करे और जिनकी माता नहीं है वह अपनी माता की तस्वीर के साथ लगाए और तस्वीर भी नहीं है तो वह अपनी माता का नाम लेकर एक वृक्ष अवश्य लगाए । जिससे आने वाले समय में भीषण गर्मी की समस्या है इससे भी हमें निजात मिलेगी मैं एक बार पुनः हृदय के अंतःकरण से आप सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मैंने केकड़ी क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि मानकर अपने पूर्व कार्यकाल में भी आम जनता की सेवा की जिसकी बदौलत केकड़ी क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के कद्दावरनेता जो अपने आप को कहते थे लेकिन वह अपने कार्यकाल में यह रोड पास नहीं करा पाए लेकिन अब मैं धन्यवाद ज्ञापित करूंगा हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिन्होंने अपने पहले ही बजट में केकड़ी क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं की बौछार कर दी ।जो हमने मांगा उससे भी ज्यादा इन्होंने केकड़ी क्षेत्र के लिए दिया है । लोगों को नसीराबाद देवली फोरलेन देवगांव बगैर होते हुए हिसामपुर होते हुए देवली रोड सहित टाटोटी में नगर पालिका ,प्रनेड़ा में छात्रावास, सरवाड़ में कॉलेज, केकड़ी में आयुर्वेद के जिला स्तरीय चिकित्सालयों सहित दी गई सोगातो के अलावा भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ब्यावर से भरतपुर जो उच्च श्रेणी के हाईवे की घोषणा की उसका मार्ग भी भिनाय केकड़ी बघेरा टोडारायसिंह होते हुए भरतपुर के लिए दिया गया है । यह ऐतिहासिक सौगात भी हमारे केकड़ी क्षेत्र में चार चांद लगाएगी इसके लिए मैं पुनःकेकड़ी क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले विधानसभा के उप चुनाव जो हमारे सटे हुए क्षेत्र देवली उनियारा में होना है ।उसके लिए मेरे समक्ष विराजमान यह केकड़ी क्षेत्र के गांव ढाणी से आए हुए कार्यकर्ता जी जान लगाकर उस सीट को जिताने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे ।
आभार व्यक्त करते-करते ही विधायक गौतम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक फरमाइश और कर डाली की केंद्रीय बजट में पिछली बार नसीराबाद केकडी देवली बूंदी रेलवे लाइन के लिए जो राशि स्वीकृत की थी । अगर आप अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए आगामी बजट में इस रेल मार्ग को भी स्वीकृत कर देते हैं तो केकड़ी के साथ-साथ देवली क्षेत्र की जनता भी आपका यह एहसान जिंदगी भर नहीं भूलेगी ।मैं आशा करता हूं कि आप यह कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराएंगे इसके अलावा जयपुर भीलवाड़ा का ऐतिहासिक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे जो आपने दिया है इसके लिए सांगानेर से लेकर मांडलगढ़ तक के सभी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि है ।इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने से संपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन उद्योग व्यापार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होगी ।जिससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन मुहैया होंगे इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी सहित केंद्रीय व राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, राष्ट्रीय व प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयो का एक बार पुनःहार्दिक आभार व्यक्त करता हूं । जिनके अमूल्य सहयोग से केकड़ी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी आपका स्नेह दुलार मेरे व मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर इसी भांति ही बना रहे।
22 जुलाई को विधायक गौतम के जन्मदिन पर केकड़ी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। साथ ही देवली नसीराबाद फोरलेन की घोषणा पर उनकी भीष्म प्रतिज्ञा पूर्ण होने पर महर्षि उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा श्री गौतम को पदावेश पहनाया जाना संभावित है। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व आम नागरिक उपस्थित रहे।
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज