Public Bolegi

251 कावड़ियों की गोकर्णेश्वर की नवी कावड़ यात्रा ने हर हर महादेव के उदघोष संग किया प्रस्थान

केकडी 28 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) प्रातः 6 बजे, श्री निर्मलेश्वर महादेव घंटाघर केकड़ी से कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का मार्ग खिड़की गेट, लौढ़ा चौक, माणक चौक, बाईपास, मेवदा, बघेरा, भाषु, टोडारायसिंह होते हुए गौकर्णेश्वर महादेव बीसलपुर तक तय किया गया।अध्यक्ष विनोद सैनी ने बताया कि

धनराज कछावा और धर्मराज सैनी ने कावड़ियों को तिलक लगाकर और हिंदू परंपरा अनुसार लच्छा बांधकर यात्रा को रवाना किया। इस धार्मिक यात्रा में 251 कावड़ लेकर श्रद्धालु भक्तजन निकले।

यात्रा में हेमराज, बंटी माली, मोनू सैनी, शंकर सैनी, पवन सैनी, सोनू सैनी, सीताराम सैनी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक भावना को प्रबल करना और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाना है। कावड़ यात्रा के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया। इस धार्मिक आयोजन ने स्थानीय समुदाय को एकजुट किया और सभी ने मिलकर भगवान शिव की आराधना की।

श्रद्धालुओं की ऊर्जा और उत्साह
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। इस धार्मिक आयोजन ने सभी उपस्थित जनों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया और उनके धार्मिक जीवन को समृद्ध किया।

जय शिव भोले की गूंज और भक्तिमय माहौल के साथ यह कावड़ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे सभी श्रद्धालुओं ने अपार संतोष और आनंद की अनुभूति की।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज