केकडी ।
केकड़ी से कांवड़ियों का दल पुष्कर के लिए हुए रवाना,
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल
एवं श्री महाकाल सेवक समिति के द्वारा पुष्कर से केकडी तक पैदल कावंड यात्रा की लेकर केकड़ी से 120 सदस्यो दल आज पुष्कर के रवाना हुआ। बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषिराज चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में पुष्करराज तीर्थ से पवित्र जल ला कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा । कावड़ यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी ने बताया कि आज प्रातः 11:15 बजे अजमेर रोड स्थित बिजासन माता मंदिर, केकड़ी से विशाल कावड़ यात्रा दल को विश्व हिंदू परिषद केकड़ी प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी ने भगवा ध्वज दिखाकर पुष्कर के रवाना किया । इससे पूर्व बिजासन माता मंदिर स्थित बालाजी के मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया व हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया । संगठन के पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद अजयमेरू जिला उपाध्यक्ष हीराचंद कुटेटा ने सभी कावड़ यात्रियों को अनुशासन में रहने एवं नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशन दिए। सभी कावड़ियों को नियमो के पालन करने के साथ-साथ सभी को सामूहिक रूप से एक साथ चलने का निर्देश दिया गया । यह कावड़ यात्रा पुष्कर से 30 जुलाई को प्रातः 5 बजे विधि विधान के साथ पूजापाठ कर पुष्करराज तीर्थ का पवित्र जल कावड़ में लेकर पैदल ही रवाना होगी , रात्रि विश्राम नसीराबाद रहेगा l 31 जुलाई को प्रातः 5 बजे यहां से प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम सरवाड़ में रहेगा और अगले दिन 1 अगस्त को दिन में 10 बजे केकड़ी पहुंच कर पुरानी तहसील स्थित भगवान तत्कालेश्वर महादेव के एवं घंटाघर स्थित भगवान निर्मलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे । यात्रा व्यवस्थापक बजरंग दल नगर संयोजक गोविंद वैष्णव ने बताया कि कावड़ यात्रा में कावड़िया बिल्कुल भक्ति में अनुशासन में रहकर तीर्थराज पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लाकर जलाभिषेक करेंगे इस दौरान कावड़ियों का जगह-जगह भाव स्वागत संबंधी किया जाएगा सभी नगरवासियों से अपील करते हैं कि नगर में प्रवेश करने के दौरान कांवड़ियों का भाव पुष्प व्यवस्था का स्वागत सम्मान करें।
कावड यात्रा रवाना करने के दोरान कार्यकर्ता उपस्थित रहे
विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, हीराचंद कुटेटा, सत्संग प्रमुख काशीराम विजयवर्गीय, प्रखंड मंत्री रमेश शास्त्री, अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मंत्री रामअवतार चौधरी, उपाध्यक्ष ज्ञानदेव शर्मा, नवीन सोनी, ताराचंद नामा, महावीर भाटी, प्रथ्वी राज, राजेन्द्र फतेहपुरिया, महावीर वैष्णव, दिनेश वैष्णव, बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी, बल उपासना प्रमुख सिन्टु साहू, नगर संयोजक गोविंद वैष्णव, अजय शर्मा, सुमित सैन, मोनू वैष्णव, आर्यन सोनी रामदेव सोनी, प्रधान सैनी, अशोक वैष्णव, सभी कावड यात्री उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist