केकडी 4 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है, इस बीच केकड़ी के अंबापुरा बांध 1 इंच से अधिक बहने लगा, बांध का गेज 6 फीट। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता डीके जैन ने बताया कि 4 अगस्त 2024 को सरवाड़ उपखंड में 41 एमएम , केकड़ी उपखंड में 45 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को केकड़ी उपखंड में 94 एमएम वर्षा दर्ज की गई।इस मूसलाधार बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। घरों व दुकानों में पानी भर गया।शहर की निचली बस्तियों सहित पंचायत समिति कोर्ट परिसर और जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने का दृश्य जलभराव के कारण बेहद चिंताजनक रहा।
जिले में जारी भारी बारिश के मद्देनजर जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने आयुक्त नगर परिषद बंटी देवी के साथ शहर के संभावित जलभराव और निचले क्षेत्रों का दौरा किया। कलक्टर ने संबंधित विभागों को राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाले-नालियों की सफाई करवाने और जलभराव की स्थिति में निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist