Public Bolegi

रामदेवरा जातरुओं हेतु निशुल्क भंडारे का श्रीगणेश हुवा

केकडी 4 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

केकड़ी, 5 अगस्त। रामदेवरा पैदल जाने वाले जातुरूओं के लिए जूनियां में केकड़ी रोड स्थित गणेश जी की बड़ी के पास हरियाली अमावस्या के अवसर पर निशुल्क भंडारे का शुभारंभ कार्यक्रम सुबह समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ते कदम गौशाला के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल लाल वर्मा उपस्थित थे। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता केकड़ी सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्र नारायण गुर्जर ने की।

भंडारे की सेवादार विद्या देवी हिनोनिया एवं अतिथियों व गुरु संत भैरूलाल डिडवारिया फुलियांकलां ने शुभ मुहूर्त में बाबा रामदेव महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अखंड ज्योत की स्थापना की और बाबा की आरती “बैकुंठा में बाबा होवे थारी आरती…..” व बाबा के जयकारों के साथ शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि व सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्र नारायण गुर्जर ने कहा कि सावन के महीने में जातुरूओं के लिए निशुल्क भंडारे का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि सावन के महीने में लोग कई देवताओं की पैदल यात्रा कर मनोकामनाएं मांगते हैं। ऐसे पैदल जातुरूओं को निशुल्क भोजन करवाने का जो धार्मिक लाभ मिलता है, वह हर किसी के नसीब में नहीं होता है।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि बढ़ते कदम गौशाला के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल लाल वर्मा ने कहा कि बाबा रामदेव कलयुगी अवतार हैं और रामदेवरा जाने वाले पैदल जातुरूओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था करना उत्तम धर्म की परिभाषा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हिनोनिया दंपति सेवानिवृत्त अध्यापक बद्री लाल हिनोनिया व सेवादार विद्या देवी हिनोनिया के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क भंडारे की व्यवस्था के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय सहकारी समिति गोयला के व्यवस्थापक ओमप्रकाश मुंडेतिया, विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया केकड़ी, रेगर महासभा केकड़ी के अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया, समाजसेवी कमलेश करावलिया सरवाड़, श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व सरपंच नवल किशोर शर्मा, दुर्गा लाल मेघवंशी, नारायण फौजी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सेवादार दीपक हिनोनिया, प्रवीण कांसोटिया, पीरूलाल तुनगारियां, मुकेश कांसोटिया, हीरालाल माली, फकीरचंद माली, छोटू लाल बेरवा, बद्रीलाल आंबापुरा, महावीर हिनोनिया, दीपक धोबी, चांदमल कीर, धर्मेंद्र कीर, रामनिवास, बद्री पालीवाल, हनुमान कीर, किशन पारीक आंबापुरा, अध्यापक रामेश्वर हिनोनिया, शंकर लाल गुर्जर, छोटू लाल बेरवा, पप्पू आदि सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज