आज 15 अगस्त ( पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) 78 वां स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष पर श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश दुबे, श्री मिश्रा लाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में नरेंद्र कुमार पारीक, एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में प्रतिभा दुबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य का स्वागत कर श्रीफल दिया गया मुख्य अतिथि अविनाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं वह 15 अगस्त 1947 भारत के लिए वह ऐतिहासिक दिन है, जब देश को ब्रिटिश राज से मुक्ति मिली थी। यह दिन हमें उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में सिर झुकाने का अवसर देता है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया था इस कार्यक्रम में अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों पर शिवम चौधरी हर्षित शर्मा पवन कोली कन्हैया नायक लोकेश यसराज ने प्रस्तुति दी, जय भारती वंदे भारती पर योगीता, अंजली चौधरी, प्रीति,आयशा,तनीषा नृत्य प्रस्तुत किया, संदेशे आते हैं संदेशे जाते हैं हमें तड़पाते हैं पर दिव्यांश दिव्यांशी पंखुड़ी हैदर यशवंत आयरा ने अपनी प्रस्तुति दी, देश रंगीला देश मेरा रंगीला पर प्रियम महिनूर वंशिका नायक मनीषा मोनिका ने नृत्य प्रस्तुत आदि भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया दी, तेजस्वी और आयुष ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया अंग्रेजी में भाषण आरती गुर्जर , संस्कृत में भाषण कोमल साहू, हिंदी में भाषण अर्पिता ने दिया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सभी आचार्य -दीदीयो एवं भैया बहनों को 78वां स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist