केकडी 15 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
आज गुरुवार को मेवदाखुर्द गांव की 18 वर्षीय युवती, पूजा जाट, का शव खेत मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना दोपहर करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पूजा के परिवारजन पास के देवनारायण जी मंदिर में शिव जी की सहस्त्रधारा में शामिल होने गए थे। पूजा को गाय-भैंसों की देखरेख के लिए पीछे छोड़ दिया गया था।
परिवारजन जब वापस लौटे और पूजा को न पाकर ढूंढने निकले तो वह उन्हें खेत के रास्ते में अचेत अवस्था मे रामपाली जाने वाले मार्ग पर पाल के नीचे मिली।इस पर परिजनों ने पूजा को तत्त्काल जिला अस्पताल पंहुचाया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।सदर थाने के हेड कांस्टेबल लादू लाल मीणा अस्पताल से सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पंहुचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी सदर थाना पुलिस ने हर पहलू की जांच शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग अस्पताल में जमा हो गए और हत्याकांड का खुलाशा करने की मांग कर रहे है। एडिशनल एसपी श्री रामचन्द्र सिंहऔर पुलिस उपाधीक्षक श्री हर्षित शर्मा ने भी जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचकर पूजा के परिजनों से बातचीत की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।पी एम ओ डॉ नवीन जांगिड़ ने बताया कि मृतका पूजा के शव का पोस्ट मार्टम
शुक्रवार को प्रातः करवाया जाएगा।
जिसके बाद ही हत्या के कारणों का राज फाश हो सकेगा की ये दिनदहाड़े केवल हत्या का मामला है या कुछ और भी राज इसके पीछे दफन है।
इस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। जाट समाज के सैकड़ों लोग अस्पताल में जमा होकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। ग्रामवासियों और परिजनों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा -वे चैन से नहीं बैठेंगे।
पूरे इलाके में इस घटना ने गहरा आघात पहुंचाया है, और लोग इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मामले में सच्चाई सामने आएगी।
सोसियल मीडिया के जरिये समाज के लोग लामबद्ध होते जा रहे है और अधिक से अधिक संख्या में शुक्रवार को अस्पताल पंहुचने की अपील की जा रही है।
जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम वर्त्ताधिकारी केकडी
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist