केकडी 23 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
नगर पकेकडी 23 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)\nनगर परिषद केकडी की अति आवश्यक बैठक सभापति कमलेश साहू की अध्यक्षता में परिषद सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुए।\nइस बैठक में केकडी के प्रसिद्ध तेजा मेला आयोजन पर चर्चा की गई।सर्व सम्मति से पार्षद कैलाश चौधरी को मेला संयोजक निर्वाचित किया गया।\nजिसकी घोषणा कार्यवाहक परिषद आयुक्त श्रीमती बंटी देवी राजपूत द्वारा की गई और उनको बधाई दी गई।\nबैठक में नगर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई और आमजन को भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करने हेतु जागरूक करने का निर्णय लिया गया।\nसभापति की अनुमति से बैठक विसर्जन की घोषणा की गई।\nनव निर्वाचित मेला कमेटी संयोजक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबका साथ-सबका विकास की पी एम मोदी की अवधारणा को मैं साकार आप सभी के सहयोग से करने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा और मेले को हम सभी मिलकर भव्य रूप प्रदान करेंगे।मुझ पर आप लोगो ने विश्वास जताते हुए जो दायित्व दिया है मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।रिषद केकडी की अति आवश्यक बैठक सभापति कमलेश साहू की अध्यक्षता में परिषद सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुए।
इस बैठक में केकडी के प्रसिद्ध तेजा मेला आयोजन पर चर्चा की गई।सर्व सम्मति से पार्षद कैलाश चौधरी को मेला संयोजक निर्वाचित किया गया।
जिसकी घोषणा कार्यवाहक परिषद आयुक्त श्रीमती बंटी देवी राजपूत द्वारा की गई और उनको बधाई दी गई।
बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई और आमजन को भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करने हेतु जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
सभापति की अनुमति से बैठक विसर्जन की घोषणा की गई।
नव निर्वाचित मेला कमेटी संयोजक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबका साथ-सबका विकास की पी एम मोदी की अवधारणा को मैं साकार आप सभी के सहयोग से करने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा और मेले को हम सभी मिलकर भव्य रूप प्रदान करेंगे।मुझ पर आप लोगो ने विश्वास जताते हुए जो दायित्व दिया है मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist