Public Bolegi

जिला कलक्टर ने अंबेडकर छात्रावास सरवाड़ का निरीक्षणकर छात्रों की जरूरतानुसार व्यस्थाये करने के अधिकारियों को दिए निर्देश*

केकड़ी 23 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने शुक्रवार को सरवाड़ स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को छात्रावास की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। छात्रावास की साफ-सफाई एवं खाद्यान्न आदि पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने राजकीय अंबेडकर छात्रावास के अवलोकन के दौरान प्रत्येक छात्र के कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। छात्रों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा बच्चों को उपलब्ध करवायी जाने वाली सामग्री का अवलोकन किया। उन्होने छात्रावास भवन और भोजनशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रों को स्वच्छता के साथ समय पर पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाए । इससे अध्ययनरत बच्चों की पढाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज