केकड़ी , 23 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। राजस्व विभाग अजमेर एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2024 25 के दिशा निर्देश के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
संयुक्त निदेशक कृषि श्री राकेश कुमार अटल ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रयोगों की महत्ता तथा सेम्पल प्रणाली पर प्रकाश डाला गया । फसल कटाई प्रयोग की पूरी विधि पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रयोगों को जीसीईएस-सीसीई एप के माध्यम से सम्पादित करने के लिए पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के पश्चात प्रयोग किए जाने वाले खरीफ की फसलों यथा ज्वार, मूंगफली, मक्का, बाजरा, मूंग, तिल, उड़द आदि का आवंटन कृषि एवं राजस्व विभाग में किया जाकर प्रयोग सम्पादित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुशील कुमार खींची सहित राजस्व विभाग व कृषि विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर द्वारा आयोजित किया गया । वीसी के माध्यम से जिला केकड़ी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist